शेखपुरा : छोटे भाई के साथ बाजार से घर लौट रही युवती के साथ शुक्रवार को दो युवकों ने गैंगरेप किया. पीड़िता की शिकायत पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़िता बरबीघा थाना क्षेत्र के एक गांव की है.
प्राथमिकी में उसने कहा है कि शेखपुरा बाजार से वह गांव लौट रही थी, तभी रास्ते में टाटी नदी के पास घात लगाये पैन गांव के दो युवकों बिरजू राम व चुन्नी मांझी ने उसके साथ रेप किया. विरोध करने पर भाई को बंधक बना लिया. पुलिस ने दोनों आरोपितों चुन्नू मांझी व बिरजू राम को गिरफ्तार कर लिया है.