10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता से लौटने पर भव्य स्वागत

शेखपुरा : विश्व ताइक्वांडो फेडरेशन के तत्वावधान में ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित दूसरे इंडियन ओपन अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता जी वन वर्ल्ड रैंकिंग टूर्नामेंट में यहां के खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा. प्रतियोगिता का आयोजन 11 जून से 16 जून के बीच तेलंगाना के हैदराबाद के गचिबोली इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया. […]

शेखपुरा : विश्व ताइक्वांडो फेडरेशन के तत्वावधान में ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित दूसरे इंडियन ओपन अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता जी वन वर्ल्ड रैंकिंग टूर्नामेंट में यहां के खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा. प्रतियोगिता का आयोजन 11 जून से 16 जून के बीच तेलंगाना के हैदराबाद के गचिबोली इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया.

इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में यहां से तीन खिलाड़ी भाग लेने गये थे. बालक वर्ग में आशीष कुमार और निखिल कुमार जबकि बालिका सीनियर में नीतू कुमारी के नाम शामिल हैं. इसकी जानकारी देते हुए जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव एवं अंतरराष्ट्रीय कोच विश्वजीत कुमार ने बताया कि जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के तीन खिलाड़ी हैदराबाद में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने गये थे.
आशीष कुमार कैडेट 65 किलो भार, निखिल कुमार जूनियर अंडर 51 किलो भार और नीतू कुमारी सीनियर अंडर- 46 किलो भार में भाग लिया था. इसमें निखिल कुमार जूनियर अंडर 51 किलो भार में कांस्य पदक प्राप्त करने में सफलता हासिल की एवं आशीष कुमार, नीतू कुमारी क्वार्टर फाइनल तक ही पहुंचने में ही सफल हो पाये.
इससे पहले भी पूजा कुमारी और खुशबू कुमारी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में कई बार भाग ले चुकी हैं. खिलाड़ियों का स्वागत करने में ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष मनीषा कुमारी, ताइक्वांडो प्रशिक्षक अमर कुमार, कुंदन कुमार, रवि सागर, सूर्यदेव कुमार, रामाशंकर कुमार, शैलेंद्र कुमार, साथियों में बंटी, रोहित, अजय, सूर्यांश, सन्नी, गौरव, शेखर सुमन, खुशबू, तोषी कश्यप, स्वीटी, खुशी, सानू शर्मा, राजा, आरुषि आदि ने खिलाड़ियों के लौटने पर बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें