शेखपुरा : जिलाधिकारी इनायत खान ने जिले में लगातार चल रहे लू को गंभीरता से लिया है. उन्होंने जिलावासियों से दोपहर पूर्व 11 बजे से अपराह्न चार बजे तक घरों से नहीं निकलने की सलाह दी. उन्होंने सभी शिक्षण संस्थान को पहले ही बंद करने का आदेश दे रखा है. अब उन्होंने जिले के बाजारों के दुकानों को भी इस अवधि में नहीं खोलने का निर्देश दिया है. डीएम ने इन सभी आदेशों के अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए विभिन्न आला अधिकारियों को प्राधिकृत कर दिया है.
Advertisement
निर्माण कार्य में लगे मजदूर पूर्वाह्न 11:00 से अपराह्न 4:00 बजे तक नहीं करेंगे काम
शेखपुरा : जिलाधिकारी इनायत खान ने जिले में लगातार चल रहे लू को गंभीरता से लिया है. उन्होंने जिलावासियों से दोपहर पूर्व 11 बजे से अपराह्न चार बजे तक घरों से नहीं निकलने की सलाह दी. उन्होंने सभी शिक्षण संस्थान को पहले ही बंद करने का आदेश दे रखा है. अब उन्होंने जिले के बाजारों […]
डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द : डीएम इनायत खान के आदेश के आलोक में लू और बढ़ती गर्मी को देखते हुए जिला के सभी डॉक्टरों की छुट्टी को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा जो भी अधिकारी छुट्टी लिए हुए हैं, उनकी भी छुट्टी को इस आलोक में रद्द किया गया है. सभी अधिकारियों और डॉक्टरों को निर्देश दिया गया कि मंगलवार 18 जून से अपने ड्यूटी पर तैनात रहे. डॉक्टरों से अपील की गयी कि वे पूरे तन मन से लू से ग्रसित व्यक्तियों की सेवा करें. इनकी इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जायेगा.
जिला सूचना व जन संपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि डीएम की गंभीरता के बाद सिविल सर्जन ने भी एक सख्त आदेश जारी किया है. सभी चिकित्सकों को अपना मोबाइल चालू रखने का निर्देश दिया है. सिविल सर्जन से सभी प्रखंड चिकित्सा प्रभारी को अपने स्वास्थ्य केंद्र को चौबीसों घंटे सुचारु रखने का निर्देश दिया. केंद्रों पर सभी प्रकार की दवा और स्वास्थ्यकर्मी की मौजूदगी भी सुनिश्चित करने को कहा है.
आदेश के बाद भी समाहरणालय में काम करते रहे मजदूर
भीषण गर्मी को देखते हुए डीएम ने सरकारी और गैर सरकारी कार्यों में लगे मजदूरों को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक किसी भी निर्माण कार्य में काम नहीं करने का निर्देश जारी किया है. इस आदेश के बाद भी समाहरणालय परिसर में सुरक्षा कर्मियों के लिए बनाये जा रहे बैरेक का निर्माण मंगलवार की दोपहर धड़ल्ले से जारी देखा गया.
इस निर्माण कार्य में मजदूर भी काम करते देखे गये. डीएम के आदेश को नजर अंदाज कर विभाग व संवेदक ने निर्माण कार्य को जारी रखा. ज्ञात हो कि डीएम ने आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाजार के दुकानों को भी उक्त समय में बंद रखने की अपील की है.
पिछले साल से सूखा क्षेत्र घोषित हैं जिले के सभी प्रखंड
अधिकारियों ने बताया कि जिला के सभी प्रखंड पिछले साल से ही सूखा क्षेत्र घोषित है. इसे लेकर इस गर्मी का कुछ ज्यादा ही सितम लोगों को सहना पड़ रहा है. जिला प्रशासन पेयजल आपूर्ति को लेकर पूरी तरह कटिबद्ध है. सरकारी सूत्रों के अनुसार डीएम ने मनरेगा सहित निर्माण कार्य में लगे मजदूरो को भी 11 से चार बजे के बीच काम से दूर रहने का निर्देश दिया.
नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी और सभी बीडीओ को आवश्यक वस्तु की दुकानें छोड़कर शेष सभी दुकानों को बंद कराना सुनिश्चित करने को कहा है. डीएम ने अपने आदेश में इस अवधि के बीच किसी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित नहीं करने का निर्देश दिया.
उन्होंने अपने आदेश में बताया है कि गर्म हवा, लू और पेयजल की संकट का उनके स्तर से प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है.
भीषण गर्मी से लोगों की बिगड़ी जीवनशैली, बिजली भी दे रही धोखा
जिले में भीषण गर्मी और लू की कहर ने जन जीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. यहां लू का कहर के से खेती-बाड़ी पठन-पाठन से लेकर अन्य गतिविधियों पर विराम लगने लगा है. समाहरणालय और न्यायालय परिसर में भी लू का प्रभाव दिखा.
मंगलवार को सरकारी कार्यालय नियमित समय पर खुले, लेकिन वहां लोगों की भीड़ भाड़ देखने को नहीं मिला. भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को पेयजल संकट और बिजली आपूर्ति में कटौती लोगों की परेशानियों को कई गुना बढ़ा रहा है. जिले में विद्युत कंपनी की आंखमिचौनी से दिन तो दिन लोगों का रात के समय भी गुजारना मुश्किल हो रहा है. पिछले एक सप्ताह से विद्युत की आंखमिचौनी से उपभोक्ता परेशान हैं.
वहीं पूरे शहर के जलापूर्ति व्यवस्था पर भी असर दिखने लगा है. मंगलवार को जिले में अधिकतम 42 डिग्री पार व न्यूनतम 28 डिग्री का तापमान देखा गया. भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों ने बताया कि दिन भर तो कामकाज में किसी तरह समय व्यतीत हो रहा है, लेकिन रात के समय घरों की पक्की दीवारें और छत का ताप इतना अधिक होता है कि काफी मुश्किल से नींद आती है. भीषण गर्मी का असर बुजुर्ग बच्चों के साथ महिलाओं पर ज्यादा दिख रहा है. भीषण गर्मी के बीच बाजारों में मौसमी फल व पेयपदार्थों की बिक्री चरम पर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement