घाटकुसुंभा (शेखपुरा) : प्रखंड के कोरमा थाना अंतर्गत भादौसी गांव में पुलिस के हटते ही दोनों पक्षों के बीच फिर से गोलीबारी शुरू हो गयी. सोमवार को शुरू हुई गोलीबारी के बाद पुलिस गांव में कैंप कर रही थी. स्थिति को सामान्य देख कर पुलिस मंगलवार की सुबह थाना वापस आयी तो गांव में फिर से गोलीबारी की खबर आने लायी.
अब पुलिस वहां कम से कम चार दिन रहने का निर्णय लिया है. इस बीच गांव में दो पक्षों के बीच विवाद के निबटारा के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की.
दोनों पक्षों के 10-10 लोगों को शांति समिति में शामिल किया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार कल की घटना को लेकर दोनों पक्षों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. बाइक से बकरी का पैर तोड़ देने को लेकर विवाद में कल जमकर दोनों पक्षों द्वारा उपद्रव का समाचार आया था. सुबह जब पुलिस गांव से वापस आयी तो फिर से उपद्रव शुरू हो गया.
गांव की गली में एक पक्ष के लोगों को जाते देख दूसरे पक्ष ने गोली चलाना शुरू कर दिया. इस पर दोनों पक्षों ने इकट्ठा होकर गोली चलाना शुरू किया. ग्रामीणों ने कम से कम 40 चक्र गोली चलने का दावा किया है. पुलिस चार पांच चक्र गोली चलने की बात कह रही है. बाद में स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बीडीओ मिथिलेश कुमार, कोरमा थानाध्यक्ष रंजन कुमार के साथ गांव में पुलिस बल के साथ पहुंचे.
गांव में शांति स्थापित करने के लिए बैठक का आयोजन किया. शांति समिति की बैठक में दोषी पर कार्रवाई करने और निर्दोष पर कोई भी सख्ती नहीं करने का निर्णय लिया गया. इस बीच गांव में ऊपरी तौर पर स्थित सामान्य है, परंतु आंतरिक तौर पर तनाव बरकरार है. पुलिस गांव में लगातार कैंप करने का निर्णय लिया है.
