शेखपुरा : जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के भदौसी गांव में दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी का समाचार मिला है. सोमवार की सुबह की इस घटना के बाद गांव में तनाव है. वहीं पुलिस स्थिति को नियंत्रण में करने को लेकर गांव में कैंप कर रही है. यह मामला लहेरियाकट और तेज रफ्तार में बाइक चलाने को लेकर तूल पकड़ा बताया गया है. युवक के तेज रफ्तार बाइक चलाने से गांव में एक बकरी के पैर टूट जाने के बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने उस युवक को बंधक बनाकर जमकर पिटाई कर दी.
Advertisement
बाइक के धक्के से बकरी का पैर टूटा, विवाद में फायरिंग
शेखपुरा : जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के भदौसी गांव में दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी का समाचार मिला है. सोमवार की सुबह की इस घटना के बाद गांव में तनाव है. वहीं पुलिस स्थिति को नियंत्रण में करने को लेकर गांव में कैंप कर रही है. यह मामला लहेरियाकट और तेज रफ्तार में […]
गांव में बढ़ा-चढ़ा कर लोगों को दी सूचना : घटना के बाद गांववालों को इसकी सूचना युवक ने बढ़ा-चढ़ा कर दी. सूचना पर युवक के टोले से आकर लोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाब में दूसरे पक्ष ने भी गोली का जवाब गोली से देना शुरू कर दिया.
हालांकि गोलीबारी की घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. लेकिन मारपीट की घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने घायल युवक के बयान के आधार पर बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की औपचारिकता पूरी की. पुलिस ने इस घटना में गोलीबारी से साफ इन्कार कर दिया है. परंतु ग्रामीणों का दावा है कि दोनों पक्षों के बीच कम- से- कम 50 चक्र गोली का आदान- प्रदान किया गया.
गांव में तनाव की स्थिति : इस संबंध में पुलिस ने बताया कि गांव का ही फंटूश कुमार बाइक के पीछे अपनी नवविवाहिता पत्नी को बैठा कर उसके मायके पहुंचाने जा रहा था. इसी बीच बाइक की चपेट में नीतीश ढाढ़ी की बकरी आ गयी. फंटूश के ससुराल से वापस आने के बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे बंधक बना कर बेरहमी से पिटाई कर दी. गंभीरावस्था में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस गांव में कैंप कर रही है. पुलिस को अब तक गोलीबारी का खोखा नहीं मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement