शेखपुरा : जिला अधिवक्ता संघ ने अपने सक्रिय सदस्य स्वर्गीय रामेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ जवाहर बाबू को अंतिम विदाई दी. जवाहर बाबू का निधन कल अचानक लू लगने से हो गया था. वे जिले के चेवाड़ा प्रखंड के गडुआ गांव के रहनेवाले थे. उनके निधन को लेकर सोमवार को अधिवक्ता सभी प्रकार के न्यायिक और गैर न्यायिक कार्य से दूर रहे. न्यायिक पदाधिकारी और अधिवक्ता ने अलग-अलग शोकसभा का आयोजन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. शोकसभा में उनके सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया.
Advertisement
अधिवक्ता के निधन पर शोकसभा का आयोजन
शेखपुरा : जिला अधिवक्ता संघ ने अपने सक्रिय सदस्य स्वर्गीय रामेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ जवाहर बाबू को अंतिम विदाई दी. जवाहर बाबू का निधन कल अचानक लू लगने से हो गया था. वे जिले के चेवाड़ा प्रखंड के गडुआ गांव के रहनेवाले थे. उनके निधन को लेकर सोमवार को अधिवक्ता सभी प्रकार के न्यायिक और […]
जिला जज के प्रभारी एडीजे ज्ञानेंद्र कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में अपर जिला व सत्र न्यायाधीश मो ग्यासिद्दीन, सीजेएम राजीव कुमार, एसीजेएम विवेकानंद, एसडीजेएम राजेश कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी जिगर शाह, राधेश्याम, सोनल विश्वास के साथ बड़ी संख्या में न्यायालय कर्मी शामिल हुए. वहीं जिला अधिवक्ता संघ में आयोजित शोकसभा की अध्यक्षता अध्यक्ष अरबिंद कुमार ने की.
इस सभा में महासचिव विनोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष चंद्रमौली प्रसाद यादव, संयुक्त साचिव मनोज कुमार मन्नू, अधिवक्ता वासुकी प्रसाद सिंह, सत्यनारायण प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, मुन्नी प्रसाद, संजीव कुमार, लाल बहादुर सिंह, प्रभाकर कुमार, शुशील कुमार, वीरेंद्र प्रसाद सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता और अधिवक्ता लिपिक शामिल हुए.
इस अवसर पर लोगों ने उनके सरल और मिलनसार व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. कोर्ट के माॅर्निंग के कारण दोपहर बाद अधिवक्ता को घर लौटने में होनेवाली कठिनाई के कारण मॉर्निंग समय को समाप्त करने का एक प्रस्ताव पारित किया गया. बाद में उनका पार्थिव शरीर वकालतखाना में अंतिम दर्शन के लिए आया.
जहां अधिवक्ता ने उन्हें फूल माला से लाद कर अश्रुपूर्ण अंतिम विदाई थी. उनके साथ लंबे समय से काम कर रहे अधिवक्ताओं के गला रुंध गया. उधर अधिवक्ता के न्यायिक कार्य से दूर रहने के कारण मुकदमे के सिलसिले में जिले के दूरदराज से आये लोगों को निराश वापस घर लौटना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement