11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालू के अवैध कारोबार ने बिगाड़ी सड़क की सूरत

बरबीघा (शेखपुरा) : इन दिनों खनन विभाग और पुलिस प्रशासन की नजर में धूल झोंक कर बालू के अवैध गोरखधंधे से राज्य सरकार को रोजाना राजस्व का चूना लगाया जा रहा है. इस बात की सूचना देते हुए नगर पर्षद के वार्ड आयुक्त रंजन राम चंद्रवंशी ने बताया कि एसकेआर कॉलेज के दलित छात्रावास के […]

बरबीघा (शेखपुरा) : इन दिनों खनन विभाग और पुलिस प्रशासन की नजर में धूल झोंक कर बालू के अवैध गोरखधंधे से राज्य सरकार को रोजाना राजस्व का चूना लगाया जा रहा है. इस बात की सूचना देते हुए नगर पर्षद के वार्ड आयुक्त रंजन राम चंद्रवंशी ने बताया कि एसकेआर कॉलेज के दलित छात्रावास के ठीक पीछे से कोइरी बिगहा जाने वाली पीसीसी लिंक सड़क से रोजाना सैकड़ों ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू लेकर खनन विभाग को बिना राजस्व भुगतान किये गुजरते हैं.

रंजन राम चंद्रवंशी ने बताया कि इस तरह से जहां राज्य सरकार को राजस्व का चूना लग रहा है, वहीं आम राहगीरों एवं छोटे वाहनों के लिए नगर पर्षद द्वारा बनायी गयी पीसीसी लिंक सड़क का हाल खस्ता हो गया है. जनप्रतिनिधि के रूप में उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि बरसात के दिनों में रोड टूटने के बाद मिट्टी सड़क पर आ जाने से जहां कीचड़ हो जायेगा, जिस पर पैदल चलना भी मुश्किल होगा. वहीं, मुख्य मार्ग के सड़क जाम होने पर गुजरने वाले छोटे और स्कूली वाहनों को इधर से जाना भी दूभर हो जायेगा.
कहते हैं पदाधिकारी
बालू के कारोबार पर नियंत्रण रखना खनन विभाग का कार्य है. जहां पर पुलिस विभाग का अधिकार क्षेत्र काफी सीमित हो जाता है. विभागीय पदाधिकारियों के साथ पुलिस सहयोग करने के लिए तैयार है. लेकिन जनता के द्वारा इसकी लिखित सूचना दिये जाने के बाद पुलिस प्रशासन उनके सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहेगा.
चंदन कुमार थानाध्यक्ष, बरबीघा पुलिस थाना, शेखपुरा
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel