11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महादेवनगर में पानी के लिए फिर लोगों ने जाम की सड़क

शेखपुरा : जिले में जलसंकट भयानक रूप लेने लगा है. नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में लोग पीने के पानी के लिए दर दर भटकने को मजबूर हैं. मंगलवार को नगर पर्षद के वार्ड संख्या 22 महादेव नगर के लोग शेखपुरा- घाटकुसुंभा पथ को जाम कर आवागमन को घंटों ठप रखा. हाथों में बर्तन लेकर […]

शेखपुरा : जिले में जलसंकट भयानक रूप लेने लगा है. नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में लोग पीने के पानी के लिए दर दर भटकने को मजबूर हैं. मंगलवार को नगर पर्षद के वार्ड संख्या 22 महादेव नगर के लोग शेखपुरा- घाटकुसुंभा पथ को जाम कर आवागमन को घंटों ठप रखा. हाथों में बर्तन लेकर बड़ी संख्या में बच्चे और महिला भी सड़क जाम करने में लगे थे. नागरिकों का आरोप था कि लगभग 200 अनुसूचित जाति घर की आबादी पीने की पानी के लिए मुहताज है.

एक महीने से लोग जहां तहां से निजी नलकूप से पानी लाकर अपनी जीवनचर्या जैसे-तैसे चला रहे हैं. सरकार द्वारा चलायी जा रही हर घर नल योजना की कौन कहे इस मोहल्ले में एक भी सरकारी चापाकल नहीं है. पहाड़ की तलहट्टी में स्थित इस मोहल्ले में लोगों की आर्थिक स्थित भी एसी नहीं है कि वे डीप बोरिंग करा सकें.
मोहल्ले के नागरिक प्रह्लाद राम, मथुरा साव, कृष्ण चौधरी, दिलीप मिस्त्री, कारू मिस्त्री, महेश मिस्त्री, सरिता देवी, उमेश राम, बबली देवी, कविता देवी, पचोला देवी, मंजू देवी, चंपा देवी आदि सड़क पर आवागमन को बाधित कर रखा था. सड़क जाम के कारण शेखपुरा से पुरैना, डीह कुसुंभा, घाटकुसुंभा आदि गांव जाने वाले लोगों को कड़ी धूप में बहुत देर तक इंतजार करना पड़ा. मोहल्ले में पानी के लिए किये जा रहे आंदोलन को लेकर लोगों को भारी कठिनाई उठाना पड़ा. बाद में नागरिकों ने अश्वासन मिलने के बाद सड़क जाम हटा दिया. नागरिकों ने पेयजल की समस्या का निपटारा नहीं होने पर फिर से सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है.
एक सप्ताह में दूसरी बार उतरे सड़क पर
एक सप्ताह में दूसरी बार सड़क जाम कर रहे लोगों ने बताया कि यहां नल का जल योजना का करे लगभग पूर्ण है. लेकिन बोरिंग में पानी की नहीं होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं उक्त टोले में टैंकर से भी पानी की आपूर्ति नहीं किया जा रहा है.
टोले में पानी किल्लत से लोग परेशान है. लोगों ने कहा की एक सप्ताह पूर्व चार जून को रोड जाम के दौरान अधिकारियों ने कई आश्वासन दिये थे. लेकिन उन आश्वासनों पर कोई अमल नहीं किया जा सका. ऐसे में मंगलवार को भी लोगों ने उक्त सड़क पर जाम के दौरान जमकर नाराजगी प्रकट किया. सुबह नौ बजे से जाम की स्थिति में करीब चार घंटे बाद अधिकारियों के आश्वासन पर जाम की तोड़वाया गया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel