21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल स्तर गिरने से नल जल योजना ठप, वर्तमान में 120 से 130 फुट नीचे चला गया है जल स्तर

अरियरी (शेखपुरा) : जल स्तर खिसकने की मार नल जल योजना पर भी पड़ी है. अरियारी के डीहा गांव की जलापूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ गयी है. यहां ग्रामीणों की जरूरतें पूरी करने के लिए पीएचइडी विभाग टैंकर से पानी की आपूर्ति कर रहा है. यहां जल स्तर 125 फुट नीचे चला गया […]

अरियरी (शेखपुरा) : जल स्तर खिसकने की मार नल जल योजना पर भी पड़ी है. अरियारी के डीहा गांव की जलापूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ गयी है. यहां ग्रामीणों की जरूरतें पूरी करने के लिए पीएचइडी विभाग टैंकर से पानी की आपूर्ति कर रहा है. यहां जल स्तर 125 फुट नीचे चला गया है. इसके बाद से लगातार जल संकट की समस्या गहराती जा रही है. लगभग सात हजार की आबादी वाले इस डीहा गांव में विभिन्न योजनाओं से गाड़े गये सौ से अधिक चापाकल हैं.

तेजी से भाग रहा जल स्तर : डीहा गांव में स्थानीय ग्रामीणों में निशा देवी, उर्मिला देवी ने बताया कि यहां तेजी से जल स्तर भागने के कारण पेयजल संकट की स्थिति विकराल रूप धारण कर लिया है. उन्होंने बताया कि वर्तमान स्थिति में जल स्तर यहां 120 से 130 फुट नीचे चला गया है. ऐसी स्थिति में यहां के निजी नलकूप भी फेल हो रहे हैं. यहां जलसंकट की समस्या टैंकर से पूरा नहीं किया जा सकता.
टैंकर से पानी के लिए होता है विवाद
सात निश्चय योजना फेल होने के बाद गांव में पेयजल संकट के लिए हाहाकार मच गया है. गुरुवार को भी गांव में पानी की आपूर्ति के लिए जैसे ही टैंकर पहुंचा पानी लेने की आपाधापी में विवाद उत्पन्न हो गया. इस दौरान करीब आधे घंटे तक टैंकर के समक्ष ग्रामीण एक-दूसरे से भिड़े रहे. स्थानीय समाजसेवियों की पहल से मामला को शांत कराया गया. फिर कतार लगाकर ग्रामीणों के बीच पानी का वितरण कराया गया.
पांच किलोमीटर दूर हुसैनाबाद से होगी पानी की आपूर्ति : अरियरी प्रखंड के हुसैनाबाद में जलस्रोत की स्थिति काफी मजबूत है. इस गांव से फिलहाल शेखपुरा शहर की आधी आबादी को पानी की आपूर्ति की जाती है. अब इसी गांव से डीहा गांव को भी पानी की आपूर्ति करने के फॉर्मूले पर काम किया जा रहा है. डीहा से हुसैनाबाद की दूरी लगभग पांच किलोमीटर की है.
यहां डीहा गांव में भूगर्भीय जल स्तर की स्थिति पहले से भी खराब है. यहां दो स्थानों पर बोरिंग होने के बाद भी पानी का स्रोत नहीं मिल सका. इसी करण नल का जल योजना फिलहाल सफल नहीं हो सका. अब जल संकट को देखते हुए टैंकर से पानी की आपूर्ति की जा रही है.
पानी की नहीं हो रही पूर्ति
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 10 दिनों के अंतराल में अब तक पांच टैंकर पानी की आपूर्ति गांव में की गयी है. टैंकर के जरिये पानी की वैकल्पिक व्यवस्था पूरी तरह नाकाफी है. जिस तरह से टैंकर के जरिये पानी की आपूर्ति की जा रही है, उससे आदमी की प्यास बुझाना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में मवेशियों को कहां से पानी पिलाया जा सकता है. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि प्रत्येक दिन कम से कम तीन टैंकर पानी आपूर्ति कराने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें