शेखपुरा : जिलाधिकारी इनायत खान ने मुकदमों के अनुसंधान से लेकर न्यायालय में निर्णय तक मजबूती से अभियोजन का पक्ष रखने की अपील की है. जिलाधिकारी बुधवार को समाहरणालय में जिले में चल रहे मुकदमों की समीक्षा कर रही थी. जिलाधिकारी द्वारा अापराधिक और दीवानी सहित अन्य प्रकार के लंबित मामलों की समीक्षा कर रहे थे. समीक्षा बैठक में एसपी दयाशंकर के साथ लोक अभियोजक उदय नारायण सिन्हा, जिला अभियोजन पदाधिकारी के साथ सभी विशेष और अपर लोक अभियोजक, सभी थानाध्यक्ष, बीडीओ और सीओ मौजूद थे.
Advertisement
अनुसंधान से लेकर निर्णय तक मजबूती से रखें पक्ष : डीएम
शेखपुरा : जिलाधिकारी इनायत खान ने मुकदमों के अनुसंधान से लेकर न्यायालय में निर्णय तक मजबूती से अभियोजन का पक्ष रखने की अपील की है. जिलाधिकारी बुधवार को समाहरणालय में जिले में चल रहे मुकदमों की समीक्षा कर रही थी. जिलाधिकारी द्वारा अापराधिक और दीवानी सहित अन्य प्रकार के लंबित मामलों की समीक्षा कर रहे […]
जिलाधिकारी ने सभी को अपने निर्धारित कर्तव्यों का निष्ठा के साथ पालन कर लोगों को न्याय दिलाने और बदमाशों को सजा दिलाने को कहा. न्यायालय द्वारा बड़ी संख्या में आरोपित को रिहा कर दिये जाने के मामले में बैठक में चिंता व्यक्त की गयी.
बैठक में अापराधिक कांडों के अनुसंधान में सुप्रीम कोर्ट के दिशा- निर्देशों के अनुपालन नहीं किये जाने का भी मुद्दा छाया रहा. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में अनुसंधान समाप्ति के बाद न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल करने के पूर्व इसमें अभियोजन पदाधिकारी को शामिल करने का निर्देश दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान को लेकर यह आदेश जारी किया था.
उसी के आदेश को राज्य सरकार ने सभी जिले में भेजकर अनुपालन का निर्देश दिया था. लेकिन अब तक सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन किया जाना बाकी है. अाधिकारिक सूत्रों के अनुसार बैठक में सभी को निर्भीक होकर आमलोगों के हित में कार्य करने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिलाधिकारी और एसपी ने कहा कि इस कार्य को लेकर आला स्तर से सभी प्रकार के सहूलियत प्रदान की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement