शेखपुरा : टाउन थाना क्षेत्र के शेखपुरा- सिकंदरा सड़क मार्ग स्थित मनिंडा मोड़ के समीप कौड़िहारी नदी से एक शिक्षक का शव बरामद किया गया. शिक्षक की हत्या कर उनके शव को नदी में फेंकने के आसार लगाये जा रहे हैं. मृत शिक्षक चकंदरा गांव निवासी मदन साह के पुत्र गौतम कुमार बताये जाते हैं.
मृतक गांव के ही मिडिल स्कूल के शिक्षक थे. सोमवार की सुबह नदी से शव बरामद किया गया. मृतक की दाहिनी आंख में गहरे जख्म के अलावा और कहीं कुछ नहीं पाया जा सका. मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की. इस दौरान गत शनिवार से लापता पुत्र की तलाश में थाना पहुंचे मृतक के पिता ने शव की पहचान की.
एसपी दयाशंकर ने बताया कि हत्या की इस घटना को लेकर पीड़ित पिता के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उन्होंने बताया कि मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल को भी खंगाला जा रहा है. बहुत जल्द ही उद्भेदन हो जाने का एसपी ने दावा किया है.
एसपी ने बताया कि शनिवार को पटना जाने और सोमवार तक वापस नहीं लौटने के बीच परिजनों की चुप्पी के बिंदु पर भी जांच की जा रही है. इधर, घटना के बाद थानाध्यक्ष अरुण कुमार के नेतृत्व में चेवाड़ा, सिरारी के साथ अन्य थानों की पुलिस टीम मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी को सुलझाने में जुट गयी है
. टीम ने सोमवार को शव बरामदगी के स्थान के इर्द-गिर्द लगभग दो किलोमीटर बधार एरिया में पैदल मार्च कर सुराग ढूंढ़ने की मुहिम चलायी. समाचार लिखे जाने तक फिलहाल हत्या से जुड़े मामले का उद्भेदन नहीं किया जा सका है. इधर शिक्षक की हत्या से बौखलाये चकंदरा के सैकड़ों ग्रामीणों ने शेखपुरा-सिकंदरा सड़क मार्ग पर आवागमन को पूरी तरह ठप कर दिया.
सुबह 9:00 बजे से लेकर करीब पांच घंटे तक सड़क जाम के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्या को लेकर प्रशासनिक लापरवाही एवं मामले की सीआइडी जांच एवं डॉग स्क्वायड लाने की मांग की जा रही थी. सड़क जाम के दौरान आक्रोशितों ने जहां राहगीरों के साथ नोक-झोंक की. वहीं वाहनों में भी तोड़फोड़ मचाया.
इस दौरान पुलिस टीम स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए आंदोलनकारियों को खदेड़ कर भगाया. जाम की स्थिति में राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट एवं तैलिक साहू समाज के जिलाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में बुद्धिजीवियों की टीम प्रशासनिक हस्तक्षेप शुरू किया गया.
पीड़ित परिवारों को लाभ दिलाने का चेवाड़ा बीडीओ सुनील कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी नंदकिशोर राम के द्वारा आश्वासन एवं उचित कार्रवाई प्रारंभ की गयी. इधर पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक शिक्षक का शव गंजी और जांघिया पहने नदी में तैरता हुआ बरामद किया गया. जबकि इर्द-गिर्द एक बैग एवं पैंट शर्ट भी बरामद किया गया. घटनास्थल से थोड़ी दूर पर एक शराब की खाली बोतल और माचिस अलग- अलग स्थान से बरामद किया गया.
