18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक चोर मास्टर की के साथ धराया, दूसरा साथी फरार

बरबीघा (शेखपुरा) : रविवार की देर शाम शहर के व्यस्ततम ढाबा पर मोहल्ले में बाइक चोरी की टोह में लगे संदिग्ध युवकों को आम लोगों ने पकड़ लिया. लोगों की सक्रियता को देखकर पकड़ में आये युवक का दूसरा साथी मौके से पिस्टल दिखाकर फरार होने में कामयाब हो गया. उक्त सूचना देते हुए लोगों […]

बरबीघा (शेखपुरा) : रविवार की देर शाम शहर के व्यस्ततम ढाबा पर मोहल्ले में बाइक चोरी की टोह में लगे संदिग्ध युवकों को आम लोगों ने पकड़ लिया. लोगों की सक्रियता को देखकर पकड़ में आये युवक का दूसरा साथी मौके से पिस्टल दिखाकर फरार होने में कामयाब हो गया. उक्त सूचना देते हुए लोगों ने बताया कि लगातार बाइक चोरी की घटनाओं से सक्रिय और सशंकित लोगों के द्वारा बाजार में भी नजर रखी जा रही है.

इसी दौरान शाम में परसों बिगहा मोहल्ला के निवासी तथाकथित पिंटू कुमार के द्वारा मास्टर चाबी के साथ धर लिया गया. ग्रामीणों ने उसे मारपीट के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया. दूसरी ओर सोमवार की सुबह बरबीघा-बिहारशरीफ सड़क पर सकलदेव नगर मोहल्ले के ठीक सामने बीआर 27बी 8901 नंबर की हीरो होंडा मोटरसाइकिल को चुरा लिया गया.
गाड़ी मालिक नवादा जिला भदोखरा गांव निवासी रंजन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कर स्थानीय थाने में अज्ञात लोगों को आरोपित किया है. बताते चलें कि मात्र दो दिन पूर्व ही स्थानीय पुलिस के द्वारा जयरामपुर थाना अंतर्गत नरसिंहपुर गांव से दो युवकों को चोरी की बाइक के साथ हिरासत में लिया गया था.
सब जानते हैं, फिर भी ट्रैफिक व्यवस्था होती है फेल
बच्चों के मुंडन संस्कार के लिए सोमवार को शहर में भीड़ उमड़ पड़ी. एकाएक शहर में लोगों के आवक ज्यादा होने से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गयी. प्रशासन को इस बात की जानकारी थी कि सोमवार को शहर में भीड़ जुटेगी फिर भी ट्रैफिक को लेकर कोई कारगर कदम नहीं उठाये गये थे. ट्रैफिक को लेकर प्रशासनिक उदासीनता सतुआन, खिचड़ी, एकादशी सहित पंचकोस में भी देखने को मिली, उस समय भी जाम से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel