अरियरी (शेखपुरा): प्रखंड के नवींनगर ककडार गांव के बधार में गेहूं की फसल को आग से बचाने गया 65 वर्षीय किसान मो मुफीद मल्लिक हार्ट अटैक से बेहोश हो गया और आग की लपटों में घिर गया.
इससे वह बुरी तरह से झुलस गया और उसकी मौत हो गयी. वहीं, 12 बीघे में लगी गेहूं की फसल जल गयी. सूत्रों ने बताया कि खेत में गेहूं की पकी फसल कटने के बाद खूंटी में आग लगाने के कारण किसान मो मुफीद मल्लिक गांव से दक्षिण-पूरब स्थित चकरैरा खंधा देखने गये थे.
आग लगाते ही हवा के कारण आग तेजी से फैल गयी, जिसे देखकर किसान को हार्ट अटैक आ गया व वह बेहोश होकर गिर पड़ा. परिजनों ने बताया कि वे 11 बजे घर से हुसैनावाद के लिए निकले थे. लेकिन, वे खेत की ओर चले गये. थोड़ी ही दूर पर लकड़ी काट रहे एक ग्रामीण ने जब किसान को आग की लपटों से घिरा देखा, तब पहले वह बचाने के लिए खेत में प्रवेश करना चाहा.
लेकिन आग की भयावह लपटों को देख रिश्तेदारों को सूचना दी. इसके बाद किसान पुत्र मो नाजिर घटना स्थल पर पहुंच कर गंभीर अवस्था में अपने पिता को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. अरियरी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि आग में घिरने के कारण किसान की हृदय गति रुकने के बाद मौत हो गयी.
