अरियरी (शेखपुरा). जिले के अरियरी थाना अंतर्गत हनुमानगंज गांव में रास्ता भटके एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म के मामले में स्थानीय पुलिस की भूमिका पर ग्रामीणों ने सवाल खड़े किये हैं. पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए धनकौल गांव की महिलाओं ने झाड़ू लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान जमकर महिलाओं ने नाराजगी भी जाहिर की.
Advertisement
महिलाओं ने हाथों में झाड़ू लेकर जताया आक्रोश
अरियरी (शेखपुरा). जिले के अरियरी थाना अंतर्गत हनुमानगंज गांव में रास्ता भटके एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म के मामले में स्थानीय पुलिस की भूमिका पर ग्रामीणों ने सवाल खड़े किये हैं. पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए धनकौल गांव की महिलाओं ने झाड़ू लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान जमकर महिलाओं ने नाराजगी भी […]
मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि दुष्कर्म के एक दिन पूर्व ही भटकी बालिका को आरोपित के द्वारा अपने घर लाने की जानकारी दी गयी थी. लेकिन इस मामले में अरियरी पुलिस ने कोई कार्रवाई करना उचित नहीं समझा. स्थानीय ग्रामीणों ने साफ लहजे में कहा कि अगर समय रहते पुलिस कार्रवाई करती तब निश्चित तौर पर बालिका दुष्कर्म होने से बच सकती थी.
घटना के बाद मामले की छानबीन करने पहुंचे अरियरी थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार को वहां ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. शिथिलता का आरोप लगाते हुए पुलिस की मौजूदगी में महिलाओं ने हाथों में झाड़ू लेकर नाराजगी जाहिर की. इस दौरान इसके गंभीर होते देख स्थानीय ग्रामीणों ने बीच बचाव कर महिलाओं को शांत कराया.
घर पहुंचाने का लोभ देकर किया कुकर्म
इसी दौरान रविवार की शाम रास्ता भटक कर बालिका शेखपुरा शहर के दल्लू चौक पहुंची और स्थानीय लोगों से पूछताछ करने लगी. तभी हनुमानगंज गांव निवासी नरेश मांझी एवं उसके पुत्र व ट्रकचालक गुटुर मांझी उसे घर पहुंचाने का भरोसा दिलाकर टेंपो से अपने गांव लेकर चला गया. वहां एक दिन बंधक बना रखा व सोमवार की रात दुष्कर्म किया. इस दौरान बालिका को आरोपित ने शादी का भी प्रलोभन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement