शेखपुरा : सदर अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लंबे समय से ठप पड़ी अल्ट्रासाउंड की सेवा परेशानी का सबब बन गया है. इन परेशानियों से निजात दिलाने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति नयी व्यवस्था के तहत सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था बहाल करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. समिति की इस कार्रवाई के तहत सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन भी उपलब्ध करा दी गयी है.
Advertisement
सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सेवा जल्द होगी बहाल
शेखपुरा : सदर अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लंबे समय से ठप पड़ी अल्ट्रासाउंड की सेवा परेशानी का सबब बन गया है. इन परेशानियों से निजात दिलाने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति नयी व्यवस्था के तहत सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था बहाल करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. समिति की इस […]
पूर्व की तरह यहां अस्पताल कैंपस के अंदर कमरा नंबर 17 में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था बहाल की जायेगी. अस्पताल में यह नयी व्यवस्था अब एनजीओ के बजाय खुद अस्पताल प्रबंधन के जिम्मे होगा. यहां गर्भवती महिलाओं के साथ अन्य कई प्रकार के मरीजों को नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड की सुविधा मुहैया करायी जायेगी.
इसके लिए रेडियोलॉजिस्ट एवं महिला रोग विशेषज्ञ को विशेष जिम्मेदारी दी गयी है. विभागीय सूत्रों के मुताबिक सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सेवा बहाल करने के लिए रेडियोलॉजिस्ट के रूप में बीरेंद्र कुमार एवं महिला रोग विशेषज्ञ आशा कुमारी को यह जिम्मेदारी दी गयी है.
नयी व्यवस्था से मरीजों को मिलेगी राहत : सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की यह नयी व्यवस्था जहां मरीजों को राहत पहुंचायेगा. वहीं अल्ट्रासाउंड चिकित्सा सेवा के लिए वास्तविक कारण बताना होगा अनिवार्य होगा. अल्ट्रासाउंड की ये नयी व्यवस्था लगभग नि:शुल्क ही बतायी गयी है.
हालांकि शुल्क को लेकर विचार विमर्श किया जा रहा है. स्वास्थ्य समिति के अधीन शुरू होने वाली इस नयी व्यवस्था के तहत मरीजों को एक सप्ताह के अंदर अल्ट्रासाउंड की सुविधा से लाभान्वित किया जायेगा.
सदर अस्पताल की व्यवस्था में होगा इजाफा : सदर अस्पताल में कई बिंदुओं पर आधुनिक व्यवस्था बहाल करने की दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इस दिशा में कर्मियों एवं अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण हैदराबाद में आयोजित किया गया है. 22 से 24 अप्रैल तक चलनेवाले इस प्रशिक्षण के लिए प्रसव कक्ष, ऑपरेशन, थिएटर एवं एसएनसीयू के लिए एक-एक स्टाफ नर्स, हॉस्पिटल मैनेजर एवं उपाधीक्षक का प्रशिक्षण आयोजन किया गया है.
प्रशिक्षण का आयोजन हैदराबाद के एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज ऑफ इंडिया हैदराबाद नामक शिक्षण संस्थान में लक्ष्य प्रोग्राम के तहत आयोजित किया गया है. जानकारों के मुताबिक इस प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य एवं व्यवस्था को आधुनिक तरीके से मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement