अरियरी (शेखपुरा) : उत्क्रमित मध्य विद्यालय पार्टी में वरीय शिक्षक के द्वारा विधवा रसोइया की बेरहमी से पिटाई के मामले में सोमवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामवृक्ष भुइयां ने जांच की.
Advertisement
रसोइया पिटाई मामले में बीइओ ने जांच कर डीइओ को भेजी रिपोर्ट
अरियरी (शेखपुरा) : उत्क्रमित मध्य विद्यालय पार्टी में वरीय शिक्षक के द्वारा विधवा रसोइया की बेरहमी से पिटाई के मामले में सोमवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामवृक्ष भुइयां ने जांच की. विद्यालय पहुंचकर शिक्षा पदाधिकारी ने जहां विद्यालय भवन की बदहाली का बारीकी से निरीक्षण किया. घटना को लेकर रसोइयों से बात की. विद्यालय में […]
विद्यालय पहुंचकर शिक्षा पदाधिकारी ने जहां विद्यालय भवन की बदहाली का बारीकी से निरीक्षण किया. घटना को लेकर रसोइयों से बात की. विद्यालय में मारपीट की घटना और बदहाली से जुड़ी रिपोर्ट कलम बंद कर जिला शिक्षा अधिकारी को सुपुर्द कर दिया.
इस बाबत खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान विद्यालय के एचएम मो इरफान एवं आरोपित शिक्षक विनय कुमार अनुपस्थिति को लेकर दोनों शिक्षकों के द्वारा कोई लिखित सूचना विद्यालय में उपलब्ध नहीं करायी गयी थी.
उन्होंने वरीय शिक्षक के द्वारा रसोइया चिंता देवी को मारपीट कर जख्मी किये जाने की घटना को सही करार दिया. उन्होंने बताया कि ऐसे विद्यालय में नहीं रहने के कारण वहां वित्तीय मामलों की जांच नहीं की जा सकी.
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा एचएम के द्वारा वित्तीय अनियमितता की बात कही गयी थी. इस दौरान विद्यालय भवन की मरम्मत एवं रंग रोगन से जुड़ी गड़बड़ी के आरोप लगाये गये थे. लेकिन शिक्षक एवं उनकी अनुपस्थिति में जांच सभी बिंदुओं की जानकारी नहीं मिल सकी.
उन्होंने बताया कि इस मामले में वस्तुस्थिति जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत करा दिया गया है. इधर रसोईया के साथ मारपीट के मामले में चिंता देवी ने महुली ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
इस मामले में वरीय शिक्षक विनय कुमार पर अभद्र व्यवहार करने और विरोध करने पर मारपीट का आरोप लगाया था. विद्यालय में विवाद के दौरान बड़ी तादाद में ग्रामीणों ने शिक्षक इस रवैये के विरुद्ध नाराजगी जाहिर की थी लेकिन घटना के तीन दिन बाद गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement