7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर तड़प रहा था युवक लोग खींच रहे थे तस्वीर

शेखपुरा : भीषण सड़क हादसे के बाद जहां अपने चचेरे भाई के शव के समीप जख्मी अवस्था में दर्द से कराहते मनीष को वहां आने-जाने वाले लोग हाथ लगाना भी मुनासिब नहीं समझ रहे थे. वहीं घायलों की मदद के बजाय लोग मोबाइल से फोटो और वीडियो भी बनाते दिखे. दरअसल सुबह करीब 7:00 बजे […]

शेखपुरा : भीषण सड़क हादसे के बाद जहां अपने चचेरे भाई के शव के समीप जख्मी अवस्था में दर्द से कराहते मनीष को वहां आने-जाने वाले लोग हाथ लगाना भी मुनासिब नहीं समझ रहे थे. वहीं घायलों की मदद के बजाय लोग मोबाइल से फोटो और वीडियो भी बनाते दिखे.

दरअसल सुबह करीब 7:00 बजे की घटना में बीच सड़क पर ही पूरी तरह क्षतिग्रस्त बाइक के साथ नवादा के धमौल गांव निवासी व दिलीप हलवाई के मृतक पुत्र के शव के समीप उसका चचेरा भाई मनीष लगभग आधे घंटे तक दर्द की पीड़ा में कराहता रहा.
लेकिन उसकी सहायता में कोई वहां कोई भी नहीं पहुंच सका. इस दौरान नवादा में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन में शरीक होने जा रहे शेखपुरा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष गंगा कुमार यादव एवं सचिव मदनलाल ने सड़क पर तड़पते युवक को देखा, तब उन्होंने अपनी गाड़ी रोक दी. गाड़ी में बैठे पूर्व पार्षद दिनेश कुमार और अपने चालक के सहयोग से जख्मी को टेंपो पर सवार कर सदर अस्पताल पहुंचवाया.
इस दौरान क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों ने युवक का त्वरित उपचार प्रारंभ करवा दिया. इसके साथ ही जख्मी के परिजनों को दुर्घटना की सूचना दी. घटना को लेकर एसोसिएशन के अधिकारी गंगा कुमार यादव ने बताया कि चचेरे भाई के शव के साथ युवक दर्द से कराह रहा था. इस दौरान यात्री से भरे टेंपो को खाली करवाकर घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें