11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रारंभिक कक्षा के लिए बच्चों को पाठ्यपुस्तक की राशि जारी

शेखपुरा : सरकारी स्कूलों के प्रारंभिक कक्ष के विद्यार्थी को पाठ्यपुस्तक की राशि पहुंचाये बिना मई माह का वेतन शिक्षा विभाग के किसी भी अधिकारी को नहीं मिलेगा. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने पत्र लिखकर सभी को चेतावनी जारी की है. सरकरी सूत्रों के अनुसार राज्य के जिलों से मांग के […]

शेखपुरा : सरकारी स्कूलों के प्रारंभिक कक्ष के विद्यार्थी को पाठ्यपुस्तक की राशि पहुंचाये बिना मई माह का वेतन शिक्षा विभाग के किसी भी अधिकारी को नहीं मिलेगा. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने पत्र लिखकर सभी को चेतावनी जारी की है.

सरकरी सूत्रों के अनुसार राज्य के जिलों से मांग के अनुसार सरकार द्वारा पाठ्यपुस्तक के लिए राशि अधिकारियों के बैंक खाते में पहुंचा दिया था. शिक्षा विभाग के अधिकरियों को संबंधित विद्यालय के शिक्षा समिति के बैंक खाता में भेजा जाना था.
इस संबंध में सरकार द्वारा पिछले माह भी निर्देश जारी किया गया था. परंतु समीक्षा के दौरान यह बात सामने आई कि अब तक सभी विद्यार्थी के बैंक खाता में पुस्तक खरीदने के लिए राशि नहीं भेजी जा सकी है. इस बार वेतन बंद करते हुए कड़ा दिशा निर्देश जारी किया गया है. एक भी दिन विद्यालय आने वाले स्कूली बच्चों को यह राशि दिए जाने का निर्देश दिया गया है.
जिले के सभी प्रधानाध्यापक को इस आशय का प्रमाण पत्र देने को कहा गया है कि एक भी विद्यार्थी पाठ्यपुस्तक की राशि से वंचित नही है. जिले भर के प्रधानध्यापक यह प्रमाण पत्र अपने क्षेत्र के बीईओ को देंगे और वे इस प्रमाण पत्र को जिला शिक्षा पदाधिकारी और डीपीओ को देंगे. इस प्रक्रिया के पूर्ण होने तक डीईओ से लेकर डीपीओ, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, संकुल साधन समन्वयक सहित प्रधानाध्यापक का वेतन स्थगित रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें