शेखपुरा : नगर क्षेत्र के चांदनी चौक स्थित मछल हट्टा में पुलिस के वाहन के साथ पिकअप की टक्कर हो गयी. इसके बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया, जिसे छुड़ाने के लिए पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी. बताया गया कि मंगलवार को दोपहर बाद पुलिस का एक वाहन तेजी से पुलिस लाइन की ओर से नगर थाने जा रही थी. उसी समय सड़क किनारे खड़ा एक पिकअप सड़क पर आने लगा.
इससे दोनों वाहनों में टक्कर हो गयी. इससे गुस्साये अन्य वाहनों के चालकों ने पुलिस वाहन के चालक से विरोध जताने लगे, लेकिन पुलिस की जीप तेजी से आगे बढ़ गयी. इससे आक्रोशित वाहनचालकों ने सड़क को जाम कर दिया, जिससे बड़ी संख्या में निजी वाहनों की कतार लग गयी. सूचना थाने तक पहुंची तो पुलिस बल को भेजा गया, जिसे भीड़ को हटाने के लिए लाठी भांजनी पड़ी. वहीं, पिकअप चालक को हिरासत में ले लिया गया है.
