शेखपुरा : अरियरी के विमान गांव से डलहर को जाने वाली लगभग डेढ़ किलोमीटर सड़क का निर्माण किसी भी वक्त रुक सकता है. सड़क में पुल निर्माण के दौरान छिलका और ह्यूम पाइप नहीं लिये जाने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश है. इस बाबत स्थानीय ग्रामीणों ने लोक जन शिकायत निवारण में भी मामला दर्ज कराया है.
Advertisement
सड़क निर्माण को रोकेंगे किसान
शेखपुरा : अरियरी के विमान गांव से डलहर को जाने वाली लगभग डेढ़ किलोमीटर सड़क का निर्माण किसी भी वक्त रुक सकता है. सड़क में पुल निर्माण के दौरान छिलका और ह्यूम पाइप नहीं लिये जाने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश है. इस बाबत स्थानीय ग्रामीणों ने लोक जन शिकायत निवारण में भी मामला दर्ज […]
ग्रामीण रंजीत कुमार, प्रभाकर प्रकाश एवं विवेक कुमार ने बताया कि उक्त मार्ग में पहले से भी पुल बना हुआ था. पुल में छिलका, ह्यूम पाइप का निर्माण भी पहले से किया हुआ था, लेकिन नये निर्माण कार्य में पुराने पुल को ध्वस्त कर छिलका और ह्यूम पाइप के बजाय सिर्फ पुल का निर्माण किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि इस निर्माण कार्य से गांव के अंदर हजारों बीघा खेत की सिंचाई बाधित हो जायेगी. ग्रामीणों ने बताया कि अगर समय रहते पुलिया में छिलका और ह्यूम पाइप का कार्य नहीं किया गया तब सड़क निर्माण को बाधित कर देंगे. ग्रामीण कार्य विभाग से निर्माण को लेकर तैयार किये गये प्राक्कलन भी त्रुटिपूर्ण बताया गया है.
ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि सिंचाई के प्राकृतिक साधन को अगर नष्ट किया गया, तब वह सामूहिक रूप से सड़क निर्माण कार्य को रोकेंगे. इस मामले को लेकर ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा शिकायत प्राप्त हुई है. स्थिति का जायजा लेने के लिए जल संसाधन एवं ग्रामीण कार्य विभाग की टीम स्थलीय जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे. इसके बाद जो तथ्य सामने आयेंगे, उसी के आधार पर निर्णय लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement