13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM नीतीश ने की घाटकुसुंभा और बरबीघा में चुनावी सभाएं, कहा- बिहार का विकास और सेवा ही हमारा धर्म

शेखपुरा : बिहार के मुख्यमंत्री एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने शनिवार को शुखपुरा जिले के घाटकुसुंभा प्रखंड मुख्यालय एवं बरबीघा के एसकेआर कॉलेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जमुई संसदीय क्षेत्रके एनडीए के लोजपा प्रत्याशी चिराग पासवान व नवादा संसदीय क्षेत्र के लोजपा प्रत्याशी चंदन सिंह के समर्थन में […]

शेखपुरा : बिहार के मुख्यमंत्री एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने शनिवार को शुखपुरा जिले के घाटकुसुंभा प्रखंड मुख्यालय एवं बरबीघा के एसकेआर कॉलेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जमुई संसदीय क्षेत्रके एनडीए के लोजपा प्रत्याशी चिराग पासवान व नवादा संसदीय क्षेत्र के लोजपा प्रत्याशी चंदन सिंह के समर्थन में वोट मांगा.

इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार का विकास और सेवा ही हमारा धर्म है. बिहार में 15 साल पति-पत्नी का राज रहा, लेकिन विकास का कोई काम नहीं हुआ. हालांकि, अब बिहार की अलग तस्वीर दिख रही है. सड़क, पुल-पुलिया, अस्पताल के साथ कानून का राज स्थापित है. समाज के हर तबके को न्याय के साथ विकास से जोड़ने का काम हो रहा है. समाज के दबे-कुचले वर्ग को भी मुख्य धारा में लाकर सामाजिक उत्थान का काम किया गया है.

सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार में विकास और बदलाव के लिए 24 हजार करोड़ के बजट को आज दो लाख करोड़ तक पहुंचाया गया है. सात निश्चय योजना के तहत हर गांव में गली-नली, सड़क, पेयजल और बिजली पहुंचाने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि एक वक्त था जब लोगों को ढिबरी और लालटेन पर आश्रित रहना पड़ता था. आज हर घर बिजली से रोशन है. अब लालटेन की जरूरत ही नहीं है. बिहार के अंदर महिला उत्थान के लिए भी कई काम किये गये. महिलाओं की मांग पर शराबबंदी को लागू कर सौहार्द कायम किया गया.

मुख्यमंत्री ने कहा, इतना ही नहीं शराबबंदी के बाद आर्थिक रूप से प्रभावित परिवारों को चिह्नित कर जीविका के माध्यम से साठ हजार से एक लाख रुपये तक की सहायता प्रदान करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि पहले के समय में घरों में बेटी पैदा होने पर खुशी नहीं होती थी. लेकिन, आज सरकार बेटी के लिए जन्म से स्नातक की पढ़ाई तक 54 हजार रुपये तक की आर्थिक सहायता दे रही है. राज्य के अंदर वृद्धावस्था पेंशन से वंचित बुजुर्गों के लिए मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना को लागू किया गया है. यह योजना अगस्त माह से शुरू होगी.

नीतीश कुमार ने कहा कि सेवा करना हमारा धर्म है और सेवा और विकास की बदौलत जनसमर्थन ही उनकी मजदूरी है. घाटकुसुंभा में कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू नेता डॉ नरसिंह महतो ने किया. जबकि, मंच संचालन ललन प्रसाद ने किया. मौके पर राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, जदयू विधायक रणधीर कुमार सोनी, लोजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शहनवाज कैफी, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीत प्रभाकर, लोजपा जिलाध्यक्ष चंदन यादव, प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, पार्टी नेता विजय पासवान के अलावा अन्य लोग मौजूद थे. वहीं, बरबीघा में लोजपा नेता सूर्यभान सिंह, पूर्व विधायक गजानंद शाही, अंजनी सिंह जदयू जिलाध्यक्ष डॉ अर्जुन प्रसाद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel