शेखपुरा : शनिवार को दो बाइकों पर सवार चार अपराधियों ने बरबीघा-शेखपुरा मार्ग पर टाटी पुल के पास समीप पिस्टल का भय दिखाकर कैश वेंडर एजेंट से पांच लाख रुपये लूट लिये. लॉजिक कैश नामक कंपनी में काम करने वाला एजेंट रोहित कुमार बरबीघा स्थित अर्जुन टॉकिज के पास संचालित बंधन बैंक के महिला समूह के लिए राशि ले जा रहा था.वेंडर बरबीघा के कोइरी बिगहा गांव रहनेवाला है.
कैश वेंडर एजेंट रोहित ने बताया कि शनिवार की दोपहर करीब 1:15 बजे चांदनी चौक स्थित बंधन बैंक की मुख्य शाखा से पांच लाख रुपये बैग में लेकर बाइक से बरबीघा के लिए निकले थे. करीब 1:30 बजे पीछे से आ रहे अपराधियों ने दोनों ओर से घेर लिया और पिस्टल तान कर कैश लूट लिया.
अपराधियों ने बाइक की चाबी और मोबाइल भी छीन लिया. बाद में राहगीर की बाइक की चाबी मांग कर किसी तरह अपनी बाइक स्टार्ट कर बैंक शाखा पहुंचे और प्रबंधक को जानकारी दी. एसपी दयाशंकर ने बताया कि पहली नजर में मामला संदिग्ध लगता है. कर्मचारी रोहित को पुलिस हिरासत में लिया गया है.
