13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोकतंत्र के महापर्व में सभी निभाएं भागीदारी, 11 अप्रैल को डाले जायेंगे वोट, 18 मार्च से शुरू होगी चुनाव की प्रक्रिया

शेखपुरा : डीएम इनायत खान ने जिलावासियों से लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाने की अपील की है. उन्होंने सभी को 11 अप्रैल को मतदान करने की अपील की. डीएम सोमवार को चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तिथि की घोषणा के बाद प्रेसवार्ता कर जानकारी दे रहे थे. प्रेसवार्ता में एसपी दयाशंकर, जिला […]

शेखपुरा : डीएम इनायत खान ने जिलावासियों से लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाने की अपील की है. उन्होंने सभी को 11 अप्रैल को मतदान करने की अपील की. डीएम सोमवार को चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तिथि की घोषणा के बाद प्रेसवार्ता कर जानकारी दे रहे थे.
प्रेसवार्ता में एसपी दयाशंकर, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद आदि भी मौजूद थे. डीएम ने मीडिया को लोकतंत्र का सबसे बड़ा प्रहरी बताते हुए कहा कि जिले में लोकसभा का चुनाव 11 अप्रैल को होना है. यह जिला दो लोकसभा क्षेत्रों का भाग है. जिले का शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र जमुई संसदीय क्षेत्र और बरबीघा विधानसभा क्षेत्र नवादा संसदीय क्षेत्र का भाग है. दोनों के लिए चुनाव प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू हो जायेगी.
25 तारीख तक नामांकन का काम किया जायेगा. इस दिन तक मतदाता सूची से छूटे लोग अपना नाम जोड़वा सकते हैं. उन्होंने बताया कि नामांकन का काम क्रमशः जमुई और नवादा में किया जायेगा. मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा चुनाव की घोषणा के साथ ही यहां भी चुनावी आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है.
इसके अनुपालन के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम कर लिया है. आचार संहिता के उल्लंघन पर नजर रखने और कार्रवाई के लिए एक विशेष एंड्रॉयड एप सी-विजिल भी लांच किया गया है. जिला प्रशासन ने निष्पक्ष मतदान के लिए विभिन्न प्रकार के 25 कोषांगों का गठन किया है. सभी कोषांगों ने कार्य शुरू कर दिया है.
अर्धसैनिक बल की 27 कंपनियां होंगी तैनात : प्रेसवार्ता में एसपी दयाशंकर ने बताया कि जिले में शांतिपूर्वक व निष्पक्ष मतदान के लिए 27 कंपनी अतिरिक्त सुरक्षा बल लगाने का आकलन किया गया है.
20 कंपनी केंद्रीय बल और 07 कंपनी राज्य पुलिस बल की मांग की गयी है. उन्होंने बताया कि पिछले लोकसभा या विधानसभा चुनाव के समय यहां किसी भी प्रकार की चुनावी हिंसा का इतिहास नहीं है. इसके बाद भी जिले के 09 प्रवेश मार्ग पर पुलिस नाका बनाया जा रहा है. इसके अलावा जिले के शहरी इलाकों में 22 स्थायी पुलिस चेक पोस्ट बनाये जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि नक्सल क्षेत्र से घिरे रहने के कारण जिले की सीमा पर विशेष चौकसी की व्यवस्था की गयी है. जिले के 07 खूंखार माने जाने वालों पर सीसीए की कार्रवाई का भी प्रस्ताव भेजा जा रहा है. उन्होंने मीडिया के माध्यम से लोगों को चुनाव के दौरान अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी.
बैनर-पोस्टर उतारने का काम शुरू : लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही जिले के विभिन्न भागों में लगाये गये बैनर और पोस्टर हटाने का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया. यह पोस्टर और बैनर अधिकांश नगर क्षेत्र और प्रखंड मुख्यालय में लगे थे.
जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में जारी आदेश के तहत बीडीओ और सीओ को इन कार्यों में विशेष रूप से लगाया गया था. इसके अलावा लोगों को स्वयं भी इसे हटाने को कहा गया है. सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा मुख्यमंत्री के नाम से लगाये गये अधिकांश पोस्टर और होर्डिंग को तत्काल हटा दिया गया.
प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि इन पोस्टर, बैनर और होर्डिंग को हटाने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है. नगर क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहे और बिजली के खंभों पर लगाये गये राजनीतिक पोस्टर हटाये जा रहे है. बताया गया है कि इस समय सीमा के बीत जाने के बाद संबंधित लोगों और पार्टी के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी जा सकती है.
15 तक सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन : एसपी दयाशंकर ने सभी थानाध्यक्षों और पुलिस पदाधिकारियों को 15 मार्च तक जिले के सभी 497 मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर लेने का निर्देश दिया है.
एसपी ने 15 तक छह माह से पहले जारी सभी गैर जमानतीय वारंटों के निष्पादन का निर्देश दिया है. चुनाव आयोग द्वारा लोस चुनाव की तिथि घोषित करने के बाद एसपी सोमवार को पुलिस पदाधिकारियों के साथ जिले के विधि व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे.
वैसे भी एसपी की मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी निर्धारित थी. पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद एसपी ने पत्रकारों को बताया कि सभी थानाध्यक्षों को लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कस लेने को कहा गया है. जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर बनाये गये सभी पुलिस चेक पोस्ट और नाके को सक्रिय करने का निर्देश दिया गया है.
जीपीएस वाहन से लगातार गश्ती का भी निर्देश दिया गया है. एसपी ने आने वाले होली त्योहार को लेकर भी पुलिस पदाधिकारियों और थानाध्यक्षों को विशेष निर्देश दिया.
उन्होंने पिछले सालों में होली के दौरान हुई वारदातों को नजर में रखते हुए लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई शुरू करते को कहा है. एसपी ने इन स्थानों पर होली के दौरान विशेष चौकसी रखने के लिए विशेष पुलिस प्रतिनियुक्ति की जानकरी दी.
उन्होंने बताया कि होली और लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस पदाधिकारियों के साथ जिले की विधि व्यवस्था की भी समीक्षा की गयी. पुलिस पदाधिकारियों को थाने में लंबित आपराधिक कांडों के निष्पादन की गति भी बनाये रखने का निर्देश दिया.
497 मतदान केंद्र पर 4.57 लाख मतदाता डालेंगे वोट
जिले के दो विधानसभा क्षेत्र यानी शेखपुरा और बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता 497 मतदान केंद्रों पर क्रमश: जमुई और नवादा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के चयन के लिए वोट करेंगे.
जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र के 457469 मतदाता अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 240614 पुरुष और 215424 महिला मतदाता शामिल हैं. 763 जिले से बाहर नौकरी करने वाले मतदाता भी मतदान कर सकेंगे. डीएम इनायत खान ने बताया कि जमुई लोकसभा सीट के लिए 242045 मतदाता 263 मतदान केंद्रों पर वोट डालेंगे. उसी प्रकार नवादा संसदीय सीट के लिए कुल 215424 मतदाता 234 मतदान केंद्रों पर वोट डाल सकेंगे.
जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 418 और शहरी क्षेत्र में 79 मतदान केंद्र अवस्थित हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर कमजोर वर्ग को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए भी पूरी व्यवस्था कर ली गयी है. जिले के कुल 281 मतदान केंद्रों और 341 टोलों को संवेदनशील चिह्नितत कर इन क्षेत्र के मतदाताओं के बीच विश्वास पैदा करने का काम किया जा रहा है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel