22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव को लेकर बीडीओ ने की कर्मियों के साथ बैठक

अरियरी (शेखपुरा) : स्थानीय प्रखंड कार्यालय अरियरी में बीडीओ संजय कुमार ने जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर प्रखंड के विभिन्न अधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक का आयोजन कर चुनाव से संबंधित कई दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों व कर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए […]

अरियरी (शेखपुरा) : स्थानीय प्रखंड कार्यालय अरियरी में बीडीओ संजय कुमार ने जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर प्रखंड के विभिन्न अधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक का आयोजन कर चुनाव से संबंधित कई दिशा-निर्देश दिये.

उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों व कर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव की तैयारी की घोषणा हो चुकी है. वैसी स्थिति में सभी लोगों को जो भी निर्देश दिया जाता है, उसका पालन पूरी निष्ठा के साथ करें.
उन्होंने कहा कि विशेष परिस्थिति में ही चुनाव के कार्यों में लगाये गये कर्मियों को अथवा अधिकारियों को अवकाश दिया जायेगा. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि चुनाव कार्यों में लगाये गये अधिकारियों का व कर्मियों द्वारा कोताही बरतने के पश्चात कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.
इधर, बैठक में मौजूद थानाध्यक्ष ने भी मौजूद अधिकारियों व कर्मियों को क्षेत्र के अंदर विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर कई निर्देश दिये. इस कार्यक्रम के मौके पर बीडीओ संजय कुमार के अलावा पशु चिकित्सक डॉ मुकेश कुमार, प्रखंड समन्वयक जल एवं स्वच्छता संजय कुमार, कृषि पदाधिकारी कपिलदेव पासवान, ग्रामीण सहायक संजय, रूपेश, रंजीत, प्रभारी अंचल अधिकारी भाग्य नारायण राय के अलावा कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें