शेखपुरा:बिहारके शेखपुरा में सदर शेखपुरा प्रखंड के हथियावां गांव में रविवार को घर से बेर तोड़ने निकली दो सगी बहन की टाटी नदी में डूबने से मौत हो गयी. इस घटना में मृतक गांव के मुकेश महतो की तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली पुत्री स्वाति कुमारी एवं दूसरी कक्षा की मौसमी बताया जाता है.
घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीण रामचंद्र महतो एवं राजेंद्र महतो ने बताया कि रविवार होने के कारण अपने अन्य भाई बहनों के साथ बच्चे स्कूल नहीं जाकर घर में ही मौजूद थे. इसी दौरान दोनों बहने शौच करने से बात कह कर गांव से दक्षिण पूरब दिशा में टाटी नदी के किनारे बेर तोड़ने गयी थी. इसी दौरान छोटी बहन मौसमी का पैर फिसलने से वह डूबने लगी. डूबती हुई बहन को बचाने के लिए बड़ी बहन स्वाति भी नदी में छलांग लगा दी. लेकिन, बहन की जान बचाने की कोशिश में दोनों बच्चों की जान डूबने से चली गयी.
इस घटना की भनक मिलते ही परिजन और बड़ी तादाद में जुटे ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चों की जान बचाने के लिए आधे घंटे तक नदी में तलाश जारी रखा.दिन के करीब ग्यारह बजे की घटना में इस दौरान ग्रामीण राजेंद्र महतो ने तलाशी के दौरान नदी में बच्चों के डूबे होने की पुष्टि की. इसके बाद बच्चों को नदी से निकाला गया.
बच्चों को नदी से निकालने के बाद ग्रामीणों ने जिंदा समझ कर उसके पेट में जमा पानी को निकालने की कोशिश की और उसके बाद अस्पताल ले कर दौड़ गये. लेकिन, इस दौरान रास्ते में ही बच्चों ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कांग्रेस बरबीघा विधायक सुदर्शन एवं पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्यजीत ने पीड़ित परिजनों का हिम्मत बनाया. मुकेश महतो के चार पुत्री एवंएक पुत्र हैं.