18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैत नवरात्र : अरघौती पोखर पर परंपरा व आस्था का होगा संगम

शहर के एकलौती चैत्र दुर्गापूजा की तैयारी शुरू शेखपुरा : चैत्र नवरात्र को लेकर जिले में अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गयी है. नगर पर्षद, शेखपुरा में इकलौता चैत्र दुर्गापूजा का आयोजन भव्य रूप से किया जाता है. शहर के महादेव नगर स्थित अरघौती पोखर में स्थापित होने वाले 200 साल पुरानी दुर्गापूजा […]

शहर के एकलौती चैत्र दुर्गापूजा की तैयारी शुरू

शेखपुरा : चैत्र नवरात्र को लेकर जिले में अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गयी है. नगर पर्षद, शेखपुरा में इकलौता चैत्र दुर्गापूजा का आयोजन भव्य रूप से किया जाता है. शहर के महादेव नगर स्थित अरघौती पोखर में स्थापित होने वाले 200 साल पुरानी दुर्गापूजा को लेकर लोगों में उत्साह है. दुर्गापूजा मेले की तैयारी को लेकर जहां अरघौती पोखर को भव्य पंडाल बनाने का काम शुरू हो गया है. पूजा कमेटी के सदस्य राहुल कुमार ने बताया कि अरघौती पोखर को इस साल सजाया जा रहा है.
इसको लेकर पहली बार पूरे परिसर में भव्य लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ ही पूजा के साथ अन्य कार्यक्रम को लेकर स्टेज निर्माण हो रहा है. लगभग 200 साल पुराने इस पूजा स्थल शेखपुरा के अलावे जिले भर के दूरदराज गांव से बड़ी तादाद में श्रद्धालु जुटकर मां भगवती का दर्शन करते हैं.
वह अपनी मान्यताओं के अनुसार पूजा अर्चना भी करते हैं.
गगरी के एक साधु ने पहली बार की थी पूजा
लगभग 200 साल पुराने अरघौती पोखरे के पास सवा सौ साल पूर्व शेखपुरा प्रखंड के गगरी गांव निवासी एक साधु ने उक्त स्थान पर पहली बार मां दुर्गा की प्रतिमा को स्थापित किया था. इसके पूर्व उन्होंने घर और गांव में भी चैत्र दुर्गापूजा की स्थापना की थी. इसके बाद महादेव नगर स्थित अरघौती पोखर पर उन्होंने दुर्गापूजा की प्रतिमा स्थापित की थी. इसके बाद से यहां हर साल मेले का आयोजन होता है. अरघौती पोखर पर चैती दुर्गा पूजा मेला को लेकर श्रद्धालु एक वर्ष तक इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं.
अष्टमी के दिन लगता है यहां भव्य मेला
चैती दुर्गापूजा को लेकर अष्टमी के दिन ही उक्त स्थान पर भव्य मेला लगता है. इस साल 25 मार्च को मेले का आयोजन किया जायेगा. वहीं, सप्तमी को प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना शुरू की जाती है. इसके बाद अगले दिन सुबह से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ता है.
महंत सागर दास भी करते हैं शिरकत
पूजा-अर्चना को लेकर पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी महंत सागर दास इस भव्य आयोजन में शिरकत करेंगे. इस बाबत पिछले 40 सालों से पूजा-अर्चना में दिलचस्पी दिखाने वाले स्थानीय निवासी श्री यादव ने बताया कि अरघौती पोखर पूजा स्थल पर सर्वप्रथम केशवदास ने लंबे समय तक पूजा अर्चना के लिए सेवा प्रदान किया था. इसके बाद केसों साद, सेवादास, अर्जुन दास, मनी दास ने भी अपना अहम योगदान दिया था.
हर साल जुटते हैं हजारों श्रद्धालु
जिला मुख्यालय के महादेव स्थान स्थित अरघौती पोखर पर हर साल लगने वाले चैत्र दुर्गा पूजा मेला धार्मिक दृष्टिकोण से काफी अहम है. यहां लोगों के मन्नत भी पूरी होती है. यहां आदर्श विवाह के लिए स्थान का खास महत्व माना जाता है. लगन में उक्त स्थान पर दर्जनों की संख्या में शादियां भी होती हैं. अरघौती पोखर पर मां दुर्गा के अलावा भगवान शिव, पार्वती, हनुमान, सूर्य भगवान, राधा-कृष्ण के साथ-साथ मां संतोषी की भी प्रतिमा स्थापित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें