10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फटे पाइप से हो रही सप्लाई दूषित पानी पीने की मजबूरी

पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं डीहकोसुंभा के महादलित गांव के बेलदारी टोले में भी नहीं पहुंच रहा पानी घाटकुसुंभा (शेखपुरा) : जिले में हर घर नल का जल योजना से लोगों में काफी उम्मीद जगी थी. पर, निर्माण कंपनियों के कारण वह मिट्टी में मिलता दिख रहा है. जिले के घाटकुसुंभा प्रखंड के […]

पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं डीहकोसुंभा के महादलित

गांव के बेलदारी टोले में भी नहीं पहुंच रहा पानी
घाटकुसुंभा (शेखपुरा) : जिले में हर घर नल का जल योजना से लोगों में काफी उम्मीद जगी थी. पर, निर्माण कंपनियों के कारण वह मिट्टी में मिलता दिख रहा है. जिले के घाटकुसुंभा प्रखंड के कुसुंभा गांव में डेढ़ साल से पानी की किल्लत है. यहां पाइप लाइन में लीकेज है. इसके कारण गांव की बड़ी आबादी तक पानी नहीं पहुंच रहा है. डीहकुसुंभा गांव के महादलित टोले में पाइप लाइन नहीं लगाये जाने के कारण लोगों में आक्रोश है. घाटकुसुंभा प्रखंड के डीहकुसुंभा महादलित टोले की लालो देवी, रीना देवी, मारो देवी ने बताया कि लगभग दो साल पहले गांव में हर घर नल का जल योजना के तहत अधिकतर घरों में कनेक्शन लगाकर पानी पहुंचाया गया.
लेकिन, महादलित टोले में पाइप लाइन भी बिछाना मुनासिब नहीं समझा गया. ऐसी परिस्थिति में परिवारों को दिन भर मजदूरी के बाद शाम पानी के लिए त्राहिमाम में गुजर जाता है. इस स्थिति को लेकर अपनी पीड़ा सुना रहे ग्रामीणों ने बताया कि महादलित टोले में दो चापाकल हैं. इसमें भी एक खराब पड़ा है. एक चापाकल के सहारे गांव की लगभग 300 की आबादी को पानी नहीं पूरा हो पाता.
पानी नहीं आने से आक्रोशित महिलाएं व अन्य. (इनसेट) पाइप में लीकेज के कारण बर्बाद होता है पानी.
लीकेज से गलियों में हो जाता है कीचड़
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पीसीसी ढलाई तोड़ कर पाइप लाइन बिछायी गयी है. लेकिन पाइप लाइन में लीकेज रहने का कारण कई गलियों की स्थिति नारकीय हो गयी है. ऐसी परिस्थिति में पाइप लाइन में लीकेज के कारण लोग दूषित पानी पीने को विवश हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पानी की सप्लाई शुरू होते ही नालियों में पानी बहना शुरू हो जाता है. इससे डीहकोसुंभा गांव के लगभग पांच हजार की आबादी दूषित पानी पीने को विवश है.
लीकेज से बर्बाद हो रहा है पानी
पाइप लाइन में लगभग दो दर्जन से भी अधिक लीकेज पिछले दो सालों से सुधारा नहीं गया है. इससे कीचड़ हो गया है. वहीं, पानी बह जाने के कारण गांव के बेलदारी टोले के लगभग 350 की आबादी को पानी नहीं मिल पा रही. ऐसी परिस्थिति में स्थानीय लोगों ने कहा कि इस मरम्मत के लिए पीएचईडी विभाग के दर्जनों बार गुहार लगाएं .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें