वैकल्पिक व्यवस्था में जुटा नगर प्रशासन
Advertisement
बोरिंग फेल, जमालपुर मोहल्ले में आ रहा गंदा पानी, परेशानी
वैकल्पिक व्यवस्था में जुटा नगर प्रशासन शेखपुरा : शहर में जल संकट दूर हाेने का नाम नहीं ले रहा है. जमालपुर मोहल्ले में दूषित पानी आपूर्ति की जा रही है. दरअसल दूषित जलापूर्ति शेखपुरा मंडलकारा के समीप से संचालित पुराने जिलापूर्ति पंप हाउस से किया जा रहा है. लेकिन जमालपुर रोड और गोला रोड में […]
शेखपुरा : शहर में जल संकट दूर हाेने का नाम नहीं ले रहा है. जमालपुर मोहल्ले में दूषित पानी आपूर्ति की जा रही है. दरअसल दूषित जलापूर्ति शेखपुरा मंडलकारा के समीप से संचालित पुराने जिलापूर्ति पंप हाउस से किया जा रहा है. लेकिन जमालपुर रोड और गोला रोड में इस जलापूर्ति के पाइप लाइन से पिछले 10 दिनों से गंदा पानी आपूर्ति होने कि लगातार शिकायतें मिल रही हैं. इस बाबत सतबिगही मोहल्ले के जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस दिशा में पहले भी नगर पर्षद के कर्मियों और अधिकारियों को जानकारी दी गयी है. लेकिन, इसमें अब तक कोई सुधार नहीं हो सका है.
ऐसी स्थिति में पानी आपूर्ति होने के बाद भी लोगों के समक्ष जल संकट की समस्या व्याप्त है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पाइप लाइन से गंदा पानी होने की स्थिति में इसका इस्तेमाल पीने में नहीं किया जा सकता. पानी दूषित होने का आलम यह है कि गंदे पानी से कपड़े भी नहीं धोये जा सकते. इसके अलावे लोगों ने आरोप लगाया कि सुबह आठ बजे पानी की आपूर्ति शुरू की जाती है और आधा घंटे में ही बंद हो जाती है. ऐसी हालात से जूझ रहे शहरवासी नियमित स्वच्छ पानी के लिए जिला अधिकारी दिनेश कुमार से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं, शहरी क्षेत्र के तीन जलापूर्ति जोन में बोरवेल फेल होने की समस्या से निजात पाने की दिशा में नगर प्रशासन ने पहल अकादमी शुरू कर दी है.
वैकल्पिक साधनों से फिलहाल मिलेगा पानी : जल स्तर गिरने से शहर के बड़े हिस्से में पानी का संकट है. इसको देखते हुए नगर प्रशासन वैकल्पिक साधनों पर विचार कर रहा है. नगर अधिकारियों ने बताया कि मंडल कारा के समक्ष दो जलापूर्ति नलकूप है. इस स्थान पर जहां एक पुराना जलापूर्ति नलकूप है. इसमें जल स्तर हाल के दिनों में 20 फुट और नीचे खिसक गया है. वहीं नयी बोरिंग फेल हो गयी है. ऐसी परिस्थिति में नगर प्रशासन ने दोनों बोरवेल से पानी लेने के लिए अलग-अलग टाइमिंग का निर्धारण किया है. इस बाबत नगर पर्षद के अधिकारियों ने बताया कि सुबह पुराने जलापूर्ति पंप हाउस से पानी की आपूर्ति की जायेगी. दोपहर में पुराने जल आपूर्ति बंद होने के बाद नये जलापूर्ति पंप हाउस से पानी की आपूर्ति के लिए पहल की जायेगी. इसके साथ ही पुराने जलापूर्ति में जल स्तर खिसकने की परिस्थिति में भी पाइप की गहराई को बढ़ाया जा रहा है. वैकल्पिक साधनों के लिए समरसेबुल की भी वयस्था की गयी है. ऐसे में फिलहाल शहर के जमालपुर रोड और गोला रोड समेत अन्य क्षेत्र में पानी के लिए थोड़ी राहत मिल सकेगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
शहर में जल आपूर्ति को व्यवस्थित रखने के लिए काम किया जा रहा है. जल स्तर खिसकने की स्थिति में आवश्यक पहल की जा रही है. समरसेबुल की भी व्यवस्था की जा रही है.
सुनील कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद, शेखपुरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement