तीन भैंसों की गयी जान
Advertisement
ओवरटेक करने में बालू लदा ट्रक बथान में घुसा, पशु मरे
तीन भैंसों की गयी जान शेखोपुरसराय (शेखपुरा) : स्थानीय थाना क्षेत्र के अंबारी गांव के मुख्य मार्ग पर मंगलवार की रात लगभग 11 बजे वारिसलीगंज से बरबीघा की ओर जा रहा बालू लदा ट्रक विजय लाल यादव के बथान में पलट गया, जिससे तीन भैंसों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, बालू लदा ट्रक […]
शेखोपुरसराय (शेखपुरा) : स्थानीय थाना क्षेत्र के अंबारी गांव के मुख्य मार्ग पर मंगलवार की रात लगभग 11 बजे वारिसलीगंज से बरबीघा की ओर जा रहा बालू लदा ट्रक विजय लाल यादव के बथान में पलट गया, जिससे तीन भैंसों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, बालू लदा ट्रक ट्रैक्टर से ओवरटेक कर रहा था. इसकी दौरान संतुलन खोने से ट्रक पलट गया. ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की रात सभी लोग खाना खा कर अपने-अपने घर में आराम कर रहे थे. इसी दौरान जोरदार आवाज हुई. आवाज सुन कर ग्रामीण दौड़े तो देखा कि ट्रक बथान पर पलट गया है. लोगों ने काफी प्रयास किया, लेकिन भैंस को नहीं बचा सके. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. गांववालों ने ट्रकचालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement