डीएम-एसपी ने बैठक कर अधिकारियों को दिया कदाचारमुक्त परीक्षा कराने का निर्देश
Advertisement
मैट्रिक परीक्षा आज से, पहुंचे परीक्षार्थी, प्रशासन तैयार
डीएम-एसपी ने बैठक कर अधिकारियों को दिया कदाचारमुक्त परीक्षा कराने का निर्देश शेखपुरा : बुधवार से शुरू होनेवाली मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है. डीएम दिनेश कुमार और एसपी राजेंद्र कुमार भील ने परीक्षा ड्यूटी में लगाये गये सभी दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को कड़े […]
शेखपुरा : बुधवार से शुरू होनेवाली मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है. डीएम दिनेश कुमार और एसपी राजेंद्र कुमार भील ने परीक्षा ड्यूटी में लगाये गये सभी दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को कड़े निर्देश जारी किये हैं. परीक्षा शुरू होने के पूर्व संध्या पर टाउन हॉल में सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए दोनों आला अधिकारी ने उन्हें ड्यूटी का पाठ पढ़ाया और इसमें लापरवाही पर चेतावनी भी जारी की. डीएम ने कहा कि सभी को निर्धारित समय के पूर्व अपने प्रतिनियुक्त स्थान पर पहुंच जाने को कहा.
सभी को चाक-चौबंद व्यवस्था के तहत ड्यूटी पर डटे रहने को कहा. इंटरमीडिएट परीक्षा के तहत ही इस परीक्षा को भी सख्ती से संचालित करने को कहा गया.
गड़बड़ी पर केंद्र अधीक्षक होंगे जिम्मेदार
मैट्रिक परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र के अंदर कदाचार के मामले में केंद्राधीक्षक के प्रति जिम्मेदारी तय कर दी गयी है. परीक्षा में कदाचार पर इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. टाउन हॉल में संबोधन के माध्यम से जानकारी दी गयी कि परीक्षा केंद्र के अंदर वीक्षक को भी मोबाइल नहीं ले जाने का निर्देश दिया गया है. केंद्राधीक्षक और वीक्षक को यह सुनिश्चित कर लेना है कि कोई भी चिट या पुर्जा अंदर नहीं आ पाया है. परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी परीक्षार्थी जूता-मौजा पहनकर प्रवेश नहीं करेगा.
सभी केंद्र पर सीसीटीवी और वीडियोग्राफी करवाने की भी जानकारी दी गयी. संबोधन में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी सभी निर्देशों और आदेशों को भी सभी को बताया गया. बताया गया कि परीक्षा केंद्र के दो सौ मीटर की परिधि में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दिया गया है. परीक्षा केंद्र के दो सौ मीटर की परिधि में संचालित सभी फोटो स्टेट की दुकानों को भी बंद कराया दिया गया है.
बनाये गये चार मॉडल परीक्षा केंद्र
नगर क्षेत्र के इस्लामिया उच्च विद्यालय, मुरलीधर मुरारका बालिका उच्च विद्यालय, संजय गांधी स्मारक महिला महाविद्यालय और डीएम आदर्श उच्च विद्यालय को मॉडल परीक्षा केंद्र बनाया गया है. चारों परीक्षा केंद्र बालिका परीक्षार्थी के लिए निर्धारित है. इन सभी परीक्षा केंद्रों पर चुनाव के समय बनाये जाने वाले मॉडल मतदान केंद्र की तरह सभी प्रकार से सजाने का काम किया जायेगा. बालिका परीक्षार्थी के लिए हालांकि रामाधीन कॉलेज भी केंद्र बनाया गया है.
बालकों के लिए बरबीघा में पांच और शेखपुरा में एक अभ्यास मध्य विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement