खराब हाईमास्ट लाइटों का भी आ रहा है बिजली बिल
Advertisement
पांच साल से धूल फांक रही मीटर लगाने की फाइल
खराब हाईमास्ट लाइटों का भी आ रहा है बिजली बिल शेखपुरा : जिले में बिजली बिल की गड़बड़ी से लोग तो परेशान हैं ही, पर अब नगर पर्षद प्रशासन भी हैरान है. शेखपुरा नगर पर्षद प्रशासन बिजली विभाग की मनमानी से इस कदर त्रस्त है कि बिल की गड़बड़ी को लेकर उच्च अधिकारियों को पत्र […]
शेखपुरा : जिले में बिजली बिल की गड़बड़ी से लोग तो परेशान हैं ही, पर अब नगर पर्षद प्रशासन भी हैरान है. शेखपुरा नगर पर्षद प्रशासन बिजली विभाग की मनमानी से इस कदर त्रस्त है कि बिल की गड़बड़ी को लेकर उच्च अधिकारियों को पत्र लिखना पड़ा. मामला शहर में लगे हाईमास्ट लाइटों से जुड़ा है. नगर पर्षद क्षेत्र में 17 हाईमास्ट लाइट हैं. इसके लिए हर माह लगभग 1.68 लाख रुपये हर माह बिजली बिल आता है. नगर पर्षद के आंकड़ों के अनुसार,
हर हाईमास्ट लाइट के लिए न्यूनतम 9930 रुपये प्रति माह का बिल बिजली विभाग भेज रहा है, जो लोड से काफी कम है. इतना ही नहीं खराब हाईमास्ट लाइटों का भी बिजली बिल आ रहा है. इस परेशानी से निबटने के लिए लगभग चार साल पहले नगर पर्षद की बैठक हुई थी, जिसमें सभी हाईमास्ट लाइटों के लिए मीटर लगाने का प्रस्ताव पास किया गया था. इस प्रस्ताव को अमलीजामा पहनाने के लिए अधिकारियों ने विद्युत विभाग को पत्र भी लिखा था. लेकिन, अब तक मीटर नहीं लगाया गया है. ऐसी स्थिति में जलापूर्ति व्यवस्था को हैंडओवर लेने के बाद आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे नगर प्रशासन ने बिजली बिल से जुड़ी इस विभागीय व्यवस्था को लेकर त्राहिमाम पत्र लिखा है.
खराब लाइटों का भी भेजा जा रहा बिल
नगर पर्षद हर हाईमास्ट लाइट के लिए 26 हजार प्रतिमाह का भुगतान करता है. ऐसी परिस्थिति में नगर पर्षद ने सोडियम बल्ब को बदल कर एलईडी लगायी गयी. 2014 में सदस्यों ने मुद्दा उठाया था. इस दौरान मीटर लगाने का निर्णय लिया गया था. लेकिन, बिजली विभाग ने कुछ नहीं किया और खराब लाइट का भी बिल भेजना बंद नहीं किया.
हाईमास्ट लाइटों के बिजली बिल में होनेवाली गड़बड़ी को लेकर मीटर लगाने के लिए विभाग से पत्राचार किया जा रहा है. ऐसी पर स्थिति में लंबे समय के बाद जब विभागीय से शिथिलता को लेकर पत्राचार शुरू किया गया तब विभाग ने अविलंब मीटर लगाने का आश्वासन दिया है.
सुनील कुमार, कार्यपालक अधिकारी, नगर पर्षद, शेखपुरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement