शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा में शेखपुरो सराय थाना क्षेत्र के बहिकट्टा गांव मेंआज अपराधियों ने प्रोपर्टी डीलरको गोलीमारकरगंभीर रूप से जख्मी कर दिया. शेखोपुर सराय के बहिकटा गांव निवासी प्रोपर्टी डीलर शंकर यादव शेखपुरा से लौट कर अपने घर जा रहे थे.इसीदौरान गांव के पास ही पहले से घात लगाये बैठे दो व्यक्ति ने उनपर अंधाधुंध गोली चलाना शुरू कर दिया. गोली लगतेही प्रोपर्टी डीलर अपनी बाइक से गिर गये. जिसके बाद उन्हें मरा हुआ समझकर अपराधीमौके से फरार हाेगये.
इधर गोली की आवाज सुन ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े. लेकिन,तब तक अपराधी घटना को अंजाम देकर वहां से भाग खड़े हुए. ग्रामीणों से इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद तत्काल उन्हें इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना में दो गोली लगने से शंकर यादव की हालत गंभीर बतायी जा रही है. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि शंकर यादव शेखपुरा में ही प्रोपर्टी डीलर का काम करते है. प्रतिदिन की तरह ही वह शेखपुरा से लौट रहे थे. तभी रास्ते में ही गोली मार कर घटना को अंजाम दिया.
इस घटना को लेकर प्रारंभिक तौर पर भूमि विवाद कोमुख्य कारण बताया जा रहा है. इधर अपराधियों को पकड़ने के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी की कार्रवाई नहीं की जा सकी है. वही घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.