निर्णय. मुहिम की सफलता को लेकर शिक्षकों ने की बैठक
Advertisement
समान वेतनमान के लिए विधानसभा का करेंगे घेराव
निर्णय. मुहिम की सफलता को लेकर शिक्षकों ने की बैठक 29 को घेराव के लिए रवाना होंगे संघ के नेता शेखपुरा : समान काम के लिए समान वेतनमान को लेकर उच्च न्यायालय के फैसले के बाद सरकार के निर्णयों के खिलाफ शिक्षक संघ जहां 29 नवंबर को पटना में विधानसभा का घेराव करेंगे. वहीं इस […]
29 को घेराव के लिए रवाना होंगे संघ के नेता
शेखपुरा : समान काम के लिए समान वेतनमान को लेकर उच्च न्यायालय के फैसले के बाद सरकार के निर्णयों के खिलाफ शिक्षक संघ जहां 29 नवंबर को पटना में विधानसभा का घेराव करेंगे. वहीं इस आंदोलन की सफलता को लेकर शनिवार को बैठक आयोजित की गयी.
स्थानीय अभ्यास मध्य विद्यालय में शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शास्त्री ने की.
इस मौके पर नव नियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता भागीरथ प्रसाद, संजय कुमार राही, भूषण प्रसाद, हरेंद्र प्रसाद, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के श्रवण कुमार, अनिल सिंह, राजीव कुमार, मुकेश कुमार, अमोद कुमार, परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के विनोद कुमार, आदर्श अध्यापक शिक्षक संघ के भी समर्थक शामिल हुए.
मौके पर नेताओं ने कहा कि राज्य के अंदर शिक्षा का अलख जगा रहे नियोजित शिक्षकों की भूमिका काफी अहम है. बावजूद सरकार समान काम के लिए समान वेतनमान का लाभ से नियोजित शिक्षकों को वंचित कर रही है. ऐसी परिस्थिति में न्यायालय ने जब न्याय के लिए अपना फैसला सुनाया तब भी राज्य सरकार अड़ियल रवैया पर आमादा है.
मौके पर संघ के नेताओं ने कहा कि उच्च न्यायालय के फैसले के बाद सरकार के रवैये के खिलाफ राज्य भर के 23 संगठनों ने संयुक्त रूप से विधानसभा घेराव का ऐतिहासिक फैसला लिया है. इस घेराव की सफलता को लेकर संगठन से जुड़े एक-एक शिक्षक अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष से पीछे नहीं हटेगा. मौके पर बड़ी तादाद में शिक्षकों की भागीदारी के लिए रणनीति बनायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement