22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेखपुरा के 73 प्रतिशत घरों में शौचालय

शेखपुरा : जिले को खुले में शौच से मुक्त यानी ओडीएफ करने के अभियान के तहत शौचालय बनाने का काम तेज हो गया है. जिले के 73 प्रतिशत घरों को शौचालय से आधारित कर दिया गया है. दिसंबर माह तक इसको शतप्रतिशत किये जाने का लक्ष्य रखा गया है. जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने ओडीएफ अभियान […]

शेखपुरा : जिले को खुले में शौच से मुक्त यानी ओडीएफ करने के अभियान के तहत शौचालय बनाने का काम तेज हो गया है. जिले के 73 प्रतिशत घरों को शौचालय से आधारित कर दिया गया है. दिसंबर माह तक इसको शतप्रतिशत किये जाने का लक्ष्य रखा गया है. जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने ओडीएफ अभियान की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की. समाहरणालय में इस अवसर पर डीडीसी निरंजन कुमार झा, सभी प्रखंड के वरीय प्रभारी,

बीडीओ, जिला व प्रखंड स्वच्छता समन्वयक आदि मौजूद थे. बैठक में पिछले दिनों चलाये गये ओडीएफ अभियान की चर्चा की गयी. इसके अनुभव के आधार पर अगले सप्ताह से पुन: गांवों में रोको-टोको अभियान तथा शौचालय के प्रयोग के लिए प्रेरित करने का अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में यह जानकारी दी गयी कि जिले के 73 प्रतिशत घरों को शौचालय से आधारित कर दिया गया है. इसके अलावा अन्य शेष घरों में भी शौचालय निर्माण का काम तेजी से किया जा रहा है.

बैठक में बताया गया कि जिले के कई पंचायतों में यह काम शत प्रतिशत कर लिया गया है. दिसंबर माह तक इस लक्ष्य को प्राप्त कर जिला को ओडीएफ बना देना है. बैठक में शौचालय निर्माण कर लेने वाले को प्रोत्साहन राशि दिये जाने पर भी चर्चा की गयी. प्रोत्साहन राशि भुगतान के पूर्व निर्मित शौचालय का जियो टैकिंग अनिवार्य है. जियो टैंकिग के धीमी गति को तेज करने पर जोड़ दिया गया. इस कार्य को लेकर ही 23 नवंबर को जिले के सभी मनरेगा के अंतर्गत कार्यरत पंचायत रोजगार सेवक के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है. अगले सप्ताह से पुन: शुरू किये जाने वाले रोको-टोको अभियान के लिए भी कार्य योजना तैयार की गयी. बैठक में शामिल बीडीओ ने जानकारी दी कि अभी धान कटनी कार्य के कारण शौचालय निर्माण कार्य कुछ धीमी हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें