निर्वाचन में महिला उम्मीदवारों की उल्लेखनीय भागीदारी
Advertisement
नगर परिषद के लिए 10 प्रत्याशियों ने भरा परचा
निर्वाचन में महिला उम्मीदवारों की उल्लेखनीय भागीदारी बरबीघा : जैसे-जैसे बरबीघा नगर परिषद के प्रथम निर्वाचन के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 13 जुलाई है़ नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस बार भी आरक्षित सीटों के साथ-साथ अन्य सामान्य सीटों पर भी महिला प्रत्याशियों की उल्लेखनीय उम्मीदवारी देखी जा रही […]
बरबीघा : जैसे-जैसे बरबीघा नगर परिषद के प्रथम निर्वाचन के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 13 जुलाई है़ नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस बार भी आरक्षित सीटों के साथ-साथ अन्य सामान्य सीटों पर भी महिला प्रत्याशियों की उल्लेखनीय उम्मीदवारी देखी जा रही है.
शनिवार को भी जिला निर्वाचन कार्यालय में कुल 12 नामांकन करने वाले प्रत्याशियों में 10 महिला प्रत्याशी ने नामांकन किया. नामांकन दर्ज कराने वाले लोगों में प्रतिनियुक्त प्रभारी पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश ने बताया निर्मला देवी वार्ड 4, सुमन कुमारी वार्ड 4, कुमारी निर्मला वार्ड- 4, आशा देवी वार्ड 4, शुभा देवी वार्ड 6, पार्वती देवी वार्ड 9, नूतन देवी वार्ड 10, शोभा कुमारी वार्ड 11, सुशील कुमार वार्ड 14, अनुज चौधरी वार्ड 21, अंजू देवी वार्ड 23, सुमित्रा देवी वार्ड 24 ने नामांकन परचा भरा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement