शेखपुरा : सोमवार से इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा के लिए भी जिला प्रशासन द्वारा कदाचार रहित परीक्षा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. जिला मुख्यालय स्थित मुरलीधर मुरारका बालिका उच्च विद्यालय इस परीक्षा के लिए एकमात्र परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इस परीक्षा में वार्षिक परीक्षा में सफलता प्राप्त नहीं करने वाले कुल 870 परीक्षार्थी भाग लेंगे.
जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने इस परीक्षा को लेकर पुलिस और अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की. बैठक में एसडीओ सुबोध कुमार, ज्ञान प्रकाश, जिला शिक्षा पदाधिकारी मो तकीउद्दीन अहमद, थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, परीक्षा केंद्राधीक्षक आदि मौजूद थे. जिलाधिकारी ने बैठक में परीक्षा को हल्के से नहीं लेने का निर्देश जारी किया है. बैठक में परीक्षा संबंधी हुई चर्चा की जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी मो तकीउद्दीन अहमद ने बताया कि परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने के पूर्व सभी की जांच के बाद ही प्रवेश कराया जायेगा. परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षार्थी व वीक्षक के अलवा किसी अन्य के प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी है.
परीक्षा केंद्र के बाहर दो सौ मीटर की परिधि में धारा 144 लगा दी गयी है. इस दौरान वहां भीड़-भाड़ नहीं लगायी जा सकेगी. डीइओ ने बताया कि परीक्षा केंद्र के अंदर कदाचार पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. इसके अलावा वहां दो वीडियोग्राफर भी तैनात किये गये हैं. इंटरमीडिएट की यह पूरक परीक्षा 13 जुलाई तक चलेगी. परीक्षा केंद्र पर स्थायी दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस तैनात की गयी है.