शिवहर : डीएम राजकुमार के निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव प्रसाद यादव ने विद्यालय व महिला खेलकूद प्रतियोगिता की तिथि निर्धारित कर दी है.
Advertisement
विद्यालय व महिला खेलकूद प्रतियोगिता की तिथि निर्धारित
शिवहर : डीएम राजकुमार के निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव प्रसाद यादव ने विद्यालय व महिला खेलकूद प्रतियोगिता की तिथि निर्धारित कर दी है. सभी प्रतियोगिता परीक्षा नबाव उच्च विद्यालय शिवहर में आयोजित होगी. विद्यालय खेल प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीबॉल, तैराकी व शतरंज 30 अगस्त 2016 को व एथलेटिक्स, ताइक्वांडो, फुटबॉल की […]
सभी प्रतियोगिता परीक्षा नबाव उच्च विद्यालय शिवहर में आयोजित होगी. विद्यालय खेल प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीबॉल, तैराकी व शतरंज 30 अगस्त 2016 को व एथलेटिक्स, ताइक्वांडो, फुटबॉल की प्रतियोगिता 31 अगस्त को आयोजित की जायेगी. बीनू मारकर व सीके नायडू क्रिकेट ट्रायल 3 सितंबर को होगी. जबकि महिला खेल प्रतियोगिता में कबड्डी व बैडमिंटन 1 सितंबर को, एथलेटिक्स,व दाैड़ प्रतियोगिता 2 सितंबर को होगी.
विद्यालय खेल के लिए वैसे छात्र जो जिला के उच्च व उच्चतर विद्यालय में नियमित छात्र हों, साथ ही जिनकी आयु 31 दिसंबर 2016 को 17 वर्ष से अधिक न हो. वही महिला खेल में भाग लेने वाली खिलाड़ियों की उम्र 31 दिसंबर 2016 को 25 वर्ष से अधिक न हो. योग्यता प्रमाण पत्र खेल प्रारंभ होने के पूर्व तीन प्रतियों में उपाधिक्षक शारिरिक शिक्षा के कार्यालय में सुपूर्द करेंगे.
आशा की बैठक: शिवहर . सदर अस्पताल में आशा फैसिलिटेटर की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी. वही प्री रजिस्ट्रेशन, आई आर एस स्प्रे की अद्यतन प्रगति की जानकारी प्राप्त की गयी. मौके पर एसीएमओ मीना शर्मा समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement