शिवहर : हिंदी व बज्जिका के प्रतिष्ठित साहित्यकार शंभू अदेही का निधन दरभंगा में 24 अगस्त को हो गया. 70 वर्षीय अदेही वर्षों से आंत के कैंसर रोग से पीड़ित थे.
उनके निधन पर नगर में डॉ शालिग्राम सिंह के आवास पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया. जिसमें दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया. वक्ताओं ने शोकाकुल परिवार को इस दु:ख को सहने की ताकत देने की कामना ईश्वर से की है. शोक सभा में वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा की. तथा जीवन काल में उनके द्वारा लिखे गये रचनाओं के बारे में जानकारी दी गयी.
मौके पर डॉ सिंह ने कहा कि इनके द्वारा रचित महाकाव्य कृतिलता, खंड काव्य कैकयी, तिसरी बेरिया, ओझरायल डीह, खंड विभव काफी लोकप्रिय है. वे बज्जीनाद पत्रिका के संपादक भी थे. उनका निधन बज्जिका व हिंदी साहित्य क्षेत्र में एक बड़ी क्षति है. जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती है.
मौके पर कवि रामचंद्र विद्रोही, साइंस फॉर सोसाइटी के जिला अध्यक्ष अजब लाल चौधरी, अधिवक्ता रत्नेश झा, जदयू प्रवक्ता विजय विकास, जदयू नेता हरिद्वार राय पटेल, समाजसेवी जवाहर लाल यादव समेत कई मौजूद थे.
सुरसंड>>चुनाव पर विचार-विमर्श
जदयू की पंचायत इकाई के चुनाव को लेकर निर्वाची पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद ने स्थानीय व्याहुत भवन में गुरूवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बताया कि सभी पंचायतों में 27 से 28 अगस्त तक चुनाव करा लेना है. मौके पर पर्यवेक्षक मो नसीबुल हक, उपेंद्र मंडल, विकास कुमार, मो अब्बास, राजेश ठाकुर, ज्याउल अंसारी, मो शाहिद सिद्दीकी, संजय राउत व विजयनंद समेत अन्य मौजूद थे.