शिवहर : समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें घर घर बिजली सर्वे कार्यक्रम को लेकर डीएम गंभीर दिखे. उन्होंने समीक्षा के क्रम में घर-घर बिजली सर्वे कार्य को लेकर गंभीर डीएम ने इसके लिए एक कमेटी गठित करने का निर्देश दिया.
जो पिपराही व शिवहर प्रखंड की एक-एक पंचायत की जांच करेगी. कहा कि एक भी घर अगर छूटता है तो रोजगार सेवक व इंदिरा आवास सहायक पर कार्रवाई तय है. डीएम ने सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया कि परवरिस योजना के लाभुकों का नवीकरण एवं नये प्रस्ताव आंगनबाड़ी सेविका के माध्यम से भेजें. राजस्व की समीक्षा के क्रम में राजस्व वसूली बढ़ाने पर बल दिया गया. वही ऑपरेशन दखल दिहानी कोे सुनिश्चित कराने के साथ रैन बसेरा
व संपर्क पथ के लिए जमीन चिह्नित कर रैयतों से सहमति प्राप्त कर क्रय की कारवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. नगर पंचायत की समीक्षा के क्रम में डीएम ने टैक्स दारोगा की कार्यशैली पर नराजगी जाहिर की़ बताया गया कि 2015-16 में मात्र 2 प्रतिशत वसूली की गयी है.