31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेदउल बाज-छपरा धनी पथ जर्जर

बदहाल. आज तक सड़क का निर्माण कार्य नहीं हुआ पूरा पुरनहिया : प्रखंड के बेदउल बाज से अशोगी छपरा धनी पथ अपने दयनीय स्थिति पर आंसू बहा रहा है. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत इस सड़क का निर्माण कराया जा रहा था.18 मई 2009 से 17 मई 2010 तक इस सड़क का निर्माण कार्य […]

बदहाल. आज तक सड़क का निर्माण कार्य नहीं हुआ पूरा

पुरनहिया : प्रखंड के बेदउल बाज से अशोगी छपरा धनी पथ अपने दयनीय स्थिति पर आंसू बहा रहा है. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत इस सड़क का निर्माण कराया जा रहा था.18 मई 2009 से 17 मई 2010 तक इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया जाना था. किंतु आज तक इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जा सका है. इस सड़क की लंबाई 5.129 किलोमीटर है. जिसपर काम करने हेतु प्राक्कलित राशि 252.56 लाख है.
इस सड़क में बेदउल आदम सिमान तक कालीकरण का कार्य हुआ. किंतु उसके आगे का कार्य मिट्टीकरण के आगे नहीं बढ़ सका है. बरसात के कारण सड़क पर पैदल यात्री का भी चलना मुश्किल है. इस सड़क की दयनीय स्थिति पूरी विभागीय व्यवस्था की पोल खोल रही है.उधर बेदउल आदम से मदन छपड़ा होते बेदउल बाज तक की सड़क पर भी चलना मुश्किल बना हुआ है. इस सड़क का हाल भी दयनीय है. करीब 4 किलोमीटर इस सड़क की प्राक्कलित राशि राशि 237.26 लाख है. इस सड़क पर मिट्टी का काम कराया गया है. उसके बाद काम आगे नहीं बढ़ सका है.
सड़क पर बरसात में आस पास के लोगों को आने जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है. जिससे लोगों में क्षोभ व्याप्त है. मोहन छपड़ा निवासी मुकेश कुमार, रामकिशोर ठाकुर,रामपदार्थ तिवारी, बसंतपट्टी पैक्स अध्यक्ष डॉ संजय कुमार ने विभाग के कार्यशैली पर क्षोभ व्यक्त किया है. बताया जाता है कि इसके एजेन्सी को काम नहीं करने को लेकर काली सूचि में डाल दिया गया है. ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रकाश गुप्ता ने कहा कि संबंधित एजेंसी को हटा दिया गया है. कार्य का रेट रिविजन के लिए विभाग को लिखा गया है.शीघ्र ही निविदा निकाल कर कार्य प्रारंभ करा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें