17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक -पिकअप की टक्कर में एक की मौत

पंडौल : सकरी थाना क्षेत्र के नरपतिनगर के पास शनिवार की रात करीब दो बजे एनएच 57 पर ट्रक व पिकअप की टक्कर में पिकअप वाहन के मालिक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं पिकअप वाहन का चालक घायल हो गया. घायल को गश्ती पुलिस ने सकरी स्थित रामशीला हेल्थ केयर में इलाज […]

पंडौल : सकरी थाना क्षेत्र के नरपतिनगर के पास शनिवार की रात करीब दो बजे एनएच 57 पर ट्रक व पिकअप की टक्कर में पिकअप वाहन के मालिक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं पिकअप वाहन का चालक घायल हो गया. घायल को गश्ती पुलिस ने सकरी स्थित रामशीला हेल्थ केयर में इलाज के लिये भर्ती कराया ,जहां वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक मृतक फारबिसगंज निवासी मो. रिजवान सब्जी का व्यापार करते थे. आम दिनों की तरह शनिवार की शाम भी वे पिकअप वाहन पर सब्जी लेकर थौक कारोबार के लिये समस्तीपुर के लिये निकले थे. रात के दो बजे के करीब सकरी थाना क्षेत्र के नरपतिनगर के पास पिकअप वाहन का चक्का पंक्चर हो गया.

जिसे ठीक करने के लिये वाहन चालक प्रेम कुमार झा व वाहन स्वामी मो. रिजवान वाहन से उतर कर वाहन ठीक करने लगे. इसी दौरान दरभंगा जा रही एक आइसर ट्रक ने पीछे से पिकअप वाहन में जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर में मो. रिजवान की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि चालक घायल हो गया. शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल के लिये भेज दिया गया. सकरी थाना पर आये मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक को दो पुत्र व एक पुत्री है. पत्नी रोशन खातून का रो-रो कर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष संजय कुमार झा व एएसआइ शहनवाज खान ने बताया कि ट्रक चालक महेश राय व उपचालक शंकर राम को लापरवाही के आरोप में हिरासत में ले लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें