शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें बकटपुर वनवीर के उमाशंकर तिवारी ने शिकायत किया कि हल्का कर्मचारी द्वारा भू स्वामित्व प्रमाणपत्र में राशि की उगाही की जा रही है.
जिससे लोग परेशान हैं. मौके पर मौजूद स्थानीय सरपंच ने इसकी पुष्टि कर दी व डीएम से कार्रवाई की मांग की. इसकी जानकारी मिलते ही डीएम हल्का कर्मचारी पर बिफड़े. डीएम ने मौके पर मौजूद हल्का कर्मचारी को कड़ी फटकार लगायी. इधर बकटपुर के लाल मोहम्मद ने दाखिल खारिज व रसीद कटवाने में कर्मचारी द्वारा 4 हजार रुपये मांगने की शिकायत की. शंकरपुर बिंघी के बालाजीत कुमार ने कर्मचारी गौरी राय पर एलपीसी में रिश्वत मांगने का आरोप लगाया.
नरायणपुर के राजकिशोर प्रसाद ने कर्मचारी पर मनमानी तरीके से काम करने का अारोप लगाया है. ललुआ के असेसर राय ने ग्रामीणों द्वारा रास्ता अवरुद्ध करने का मामला उठाया. वही रुपवारा के इंदू राय ने कृषि मेला पर सवाल खड़ा किया. हरपुर के भैरो साह बंदोबस्ती का मामला उठाया. मौके पर जिले के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
