20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम व एसपी ने ली परेड की सलामी

राष्ट्रीय गीतों ने युवाओं में भरा जोश शिवहर : जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रध्वज तिरंगा आन-बान-शान से फहराया गया. इस दौरान जहां जन-गन-मन की ध्वनि गुंजित होती रही. वही समारोह स्थल पर जो शहीद हुये हैं उनकी जरा याद करो कुर्वानी लोगों को मातृ भक्ति व देश […]

राष्ट्रीय गीतों ने युवाओं में भरा जोश

शिवहर : जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रध्वज तिरंगा आन-बान-शान से फहराया गया. इस दौरान जहां जन-गन-मन की ध्वनि गुंजित होती रही. वही समारोह स्थल पर जो शहीद हुये हैं उनकी जरा याद करो कुर्वानी लोगों को मातृ भक्ति व देश के लिए जान गंवाने की जज्बा भरती रही.
समाहरणालय मैदान मुख्य समारोह स्थल पर डीएम राजकुमार ने झंडा फहराया. इस दौरान डीएम व एसपी ने परेड का निरीक्षण किया व झंडे को सलामी दी. मौके पर स्थानीय विधायक मो शरफुद्दीन व पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा, एडीएम मनन राम ,डीडीसी इंदू सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी चंदन कुमार,डीपीओ आईसीडीएस चंदन कुमार,डीपीआरओ वैसूर रहमान अंसारी,वरीय उपसमहर्ता अनिल कुमार दास समेत जिले के वरीय पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
वही एसपी स्वपनाजी मेश्राम ने पुलिस लाइन में, जिला परिषद अध्यक्ष शिल्पी देवी ने कार्यालय में, एसडीओ लालबाबू सिंह ने अनुमंडल कार्यालय में ,नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिन्हा ने नगर पंचायत कार्यालय परिसर में, सिविल सर्जन विसंभर ठाकुर ने सदर अस्पताल परिसर में, नगर थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार महतो ने नगर थाना परिसर में झंडा फहराया, जबकि प्रखंड प्रमुख शिवहर उमेश पासवान ने प्रखंड कार्यालय में बीडीओ चंद्रभूषण कुमार व सीओ युगेश दास के मौजूदगी में झंडा फहराया.
भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र किशोर मिश्र, लोजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय, कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष मो असद, जदयू कार्यालय में जिला अध्यक्ष कमलेश पांडेय , हम कार्यालय में जिला अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, नगर के सोनू बाबू के आश्रम स्थित राजद कार्यालय में राजद के जिला अध्यक्ष सुमित कुमार वर्मा उर्फ दीपु वर्मा ने झंडा फहराया.
मौके पर राजेंद्र प्रसाद यादव, वार्ड पार्षद जीएन सिंह प्रशांत समेत कई मौजूद थे. पिपराही प्रखंड प्रमुख नीलम देवी ने बीडीओ अजय कुमार व सीओ सुधीर कुमार के मौजूदगी में प्रखंड कार्यालय में, थानाध्यक्ष सुजित कुमार ने थाना परिसर में, पुरनहिया प्रखंड प्रमुख पंकज कुमार ने बीडीओ रईसुद्दीन व सीओ नवीन कुमार चौधरी के मौजूदगी में प्रखंड कार्यालय में, थानाध्यक्ष अशोक सिंह ने थाना परिसर में, डुमरी प्रखंड प्रमुख अमरेंद्र कुमार सिंह बीडीओ अरूण कुमार व सीओ मनोज कुमार के मौजूदगी में प्रखंड कार्यालय परिसर में, श्यामपुर भटहां थानाध्यक्ष देवानंद कुमार ने थाना परिसर में झंडा फहराया.
तरियानी प्रखंड प्रमुख सीता देवी बीडीओ संजय कुमार सिंह व सीओ विपीन कुमार के मौजूदगी में प्रखंड कार्यालय में, थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने थाना परिसर में झंडा फहराया. मौके पर अनि अशोक कुमार सिंह समेत कई मौजूद थे. पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी सुभाष चंद्र गुप्त ने कुंज गली जिला कार्यालय में,ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर फतहपुर में प्राचार्य विजय कुमार पांडेय, ज्ञानालोक प्रेप हाइस्कूल पिपराही रोड में निदेशक राजकुमार ने झंडा फहराया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel