9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवोदय की प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न

शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए डीएम व एसपी को बधाई : प्राचार्य परीक्षा में 262 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित शिवहर : नवोदय की कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न हो गया. इस दौरान डीएम राजकुमार व एडीएम मनन राम ने परीक्षा केंद्रों के जायजा लिया. परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 1518 […]

शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए डीएम व एसपी को बधाई : प्राचार्य

परीक्षा में 262 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
शिवहर : नवोदय की कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न हो गया. इस दौरान डीएम राजकुमार व एडीएम मनन राम ने परीक्षा केंद्रों के जायजा लिया. परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 1518 छात्रों ने आवेदन दिया था, जिसमें 1256 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो सके. वही 262 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.
तीन परीक्षा केंद्रों में नवाब विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र पर 642 हुये शामिल, जबकि 180 अनुपस्थित रहे. प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर 319 अभ्यर्थी शामिल हुये. शेष 25 अनुपस्थित रहे. कुशहर मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र पर 295 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुये.
57अनुपस्थित रहे. बताते चलें कि अब तक 40 छात्रों का ही नामांकन हो रहा था लेकिन इस वर्ष नये भवन में विद्यालय चला जायेगा. जिससे 80 छात्रों का चयन किया जाना तय है. शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्राचार्य डॉ एसीएस रेड्डी ने डीएम व एसपी स्वपनाजी मेश्राम को धन्यवाद दिया है. उक्त जानकारी शिक्षक विद्या नंद कुमार ने दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें