10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैच में पटना टीम ने कैमूर को हराया

जिला हैंडबॉल संघ व राजबाग युवा संस्थान का महत्वपूर्ण योगदान पुपरी : स्थानीय राजबाग खेल मैदान में शुक्रवार को बिहार राज्य सब जूनियर हैंडबॉल चैंपियनशीप का शुभारंभ हो गया. उद्घाटन पूर्व सांसद सीताराम यादव व एसडीओ किशोर कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इससे पूर्व आयोजन समिति के सचिव मो शाकिर हुसैन […]

जिला हैंडबॉल संघ व राजबाग युवा संस्थान का महत्वपूर्ण योगदान
पुपरी : स्थानीय राजबाग खेल मैदान में शुक्रवार को बिहार राज्य सब जूनियर हैंडबॉल चैंपियनशीप का शुभारंभ हो गया. उद्घाटन पूर्व सांसद सीताराम यादव व एसडीओ किशोर कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इससे पूर्व आयोजन समिति के सचिव मो शाकिर हुसैन व मदन मिश्र ने मुख्य अतिथि सह पूर्व सांसद श्री यादव व एसडीओ को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया.
शानदार रहा मार्च पास्ट
प्रतियोगिता में 24 जिलों की टीम भाग ले रही है. सभी खिलाड़ी एनसीसी कैडेट मो शौकत अली के नेतृत्व में शानदार मार्च पास्ट किया. इसके बाद बिहार हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष दिलीप कुमार यादव ने स्वागत भाषण दिया. संघ के प्रदेश सचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने हैंडबॉल खेल की विशेषता से अतिथियों व खेल प्रेमियों को अवगत कराया. एसडीओ ने खेल को खेल भावना से खेलने की बात कही. पूर्व सांसद श्री यादव ने शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद को भी जरूरी बताया.
पूर्व सांसद व एसडीओ ने झंडोत्तोलन व फीता काटने के बाद खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया. सीतामढ़ी टीम के कप्तान अभिषेक कुमार ने खिलाडि़यों को शपथ दिलाया.
मौके पर नपं अध्यक्ष मनोज यादव, पूर्व मुखिया इशरारूल हक पप्पू, सीओ लवकेश कुमार, डा सुरेंद्र कुमार, डा श्रीपति झा, आरपीसी ग्रुप के चेयर मैन राकेश कुमार, शिवाचंद्र मिश्र व राजकुमार मंडल समेत अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन जिला संघ के सचिव अतुल कुमार ने किया.
लीग मैच का परिणाम: प्रथम दिन खेले गये लीग मैच में पटना ने कैमूर को 14-02 से पराजित किया.वहीं बीएमपी सुपर 100 ने जहानाबाद को 16-09 से, मुंगेर ने रोहतास को 14-05 से, मधुबनी ने गया को 13-03 से, बक्सर ने मुजफ्फरपुर को 19-09 से, बेगूसराय ने नालंदा को 08-04 से, भोजपुर ने सीवान को 10-09 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. समाचार लिखे जाने तक मैच जारी था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें