पुपरी : बीती रात टॉवर चौक अवस्थित श्याम अलंकार में अज्ञात द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो चोर को गिरफ्तार कर ली. साथ ही चोरों की निशान देही पर चोरी गये जेवरात भी बरामद कर ली, जिसे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. जानकारी के अनुसार, रविवार की देर रात रात श्याम अलंकार से चोरों ने शटर का ताला काट कर लाखों की जेबरात की चोरी कर ली.
सुबह जब दुकान के मालिक दुकान पर आये तो ग्रिल व ताला कटा देख परेशान हो गये. तुरंत स्थानीय पुलिस को खबर की. मौके पर पुलिस पहुंची. इसी बीच श्याम अलंकार के सामने की सुकेश इलेक्ट्रिक की दूकान के मालिक वंशी शिवहरे ने अपना सीसीटीवी को खंगाला तो चोरों पहचान होने लगी. उसी आधार पर पुलिस ने पुपरी निवासी बिगन राउत के पुत्र सन्नी राउत व राम आशीष साह के पुत्र लाल बाबू उर्फ़ बादल को हिरासत में ले कर पूछताछ शुरू कर दी. कुछ हीं देर में सब सामने आ गया.
दोनों की निशानदेही पर चोरी का जेवरात भी बरामद कर लिया गया. इस ऑपरेश्कन में शामिल दारोगा बब्बन प्रधान ने बताया की जेवरात पुपरी के वार्ड चार से प्राप्त किया गया है. कितने की चोरी हुई थी, इस पर दुकानदारी व पुलिस दोनों कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं, पर नगर में कई जगह इस बात की चर्चा हो रही है कि 10 लाख से अधिक का जेवरात बरामद हुआ है.