22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर के शशांक और सुधांशु का SGFI में चयन, इंटरनेशनल लेवल पर होने वाले प्रतियोगिता में लेंगे भाग 

भागलपुर: कोटागिरी तमिलनाडु स्थित सेंट जूड्स स्कूल में आयोजित नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बिहार-झारखंड की टीम ने चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. पूल ए से शुरुआत करते हुए टीम ने पहले तमिलनाडु को 2-0 से हराया. इसके बाद नॉर्थ इंडिया पर भी 2-0 से जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी.

भागलपुर: कोटागिरी तमिलनाडु स्थित सेंट जूड्स स्कूल में आयोजित नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बिहार-झारखंड की टीम ने चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. बिहार-झारखंड टीम की शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रचा. बिहार-झारखंड ने अपने शानदार खेल से राज्य और क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया. 

शशांक और सुधांशु का एसजीएफआई में हुआ चयन

पूल ए से शुरुआत करते हुए टीम ने पहले तमिलनाडु को 2-0 से हराया.  इसके बाद नॉर्थ इंडिया पर भी 2-0 से जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी. क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड पर 2-0 से हरा दिया. सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश को भी सीधे सेट में 2-0 से मात दी. फाइनल  में कर्नाटक टीम से कड़े संघर्ष मैच हुआ. तीन सेट तक मुकाबला हुआ. टीम ने पहला और तीसरा सेट जीतकर 2-1 से ऐतिहासिक विजय दर्ज कर चैंपियन बनी. टीम के कप्तान माउंट असीसि शशांक शेखर थे. स्कूल के कोच अश्विनी कुमार राय के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. विजेता टीम में माउंट असीसि स्कूल के चार खिलाड़ी शामिल थे. इसमें शशांक शेखर, सुधांशु शेखर, अर्पित मिश्रा व उज्ज्वल किशोर. इसमें से दो खिलाड़ी शशांक शेखर व सुधांशु शेखर का चयन एसजीएफआई  के लिए हुआ है. जिसके तहत वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगे. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लोगों ने दी बधाई 

टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर विद्यालय के प्राचार्य फादर कुरियन, उप प्राचार्य फादर जैकब एवं प्रधानाध्यापक फादर सिवि ने खिलाड़ियों और कोच अश्विनी कुमार राय को हार्दिक शुभकामना दिया है. साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की है. साथ ही वरीय शिक्षक रचना सिंह, मनीष झा, राजेश मिश्रा, राहुल मिश्रा, संदीप राय, स्नेहा एवं अजय राय ने बच्चों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए और कोच को परिश्रम और मार्गदर्शन के लिए बधाई दी है.ॉ

इसे भी पढ़ें: Bihar News: 10 लाख में पिता की हत्या का सौदा, पुलिस ने बेटा और तीन सुपारी किलर को किया गिरफ्तार

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel