13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shani Vakri 2023: जून में शनि हो रहे हैं वक्री, इन राशियों के जातकों को मिलेगी ताबड़तोड़ सफलता…

Shani Vakri 2023 कुंडली में शनि जिस घर में बैठते है उस घर को ठीक रखते है तथा जिस घर को देखते है उनको तकलीफ देते है, शनि के वक्री होने के कारण जलवायु पर काफी असर देखने को मिलेगा तूफान के साथ वर्षा खूब होगी.

shani vakri 2023 भारतीय ज्योतिष में शनि ग्रह का एक महतवपूर्ण स्थान है. सूर्य पुत्र शनिदेव को कर्मफलदाता और न्याय प्रिय बताया गया है. शनिदेव को कर्मफल दाता,कलियुग का दंडाधिकारी कहा जाता है.ज्योतिष गणना के अनुसार, शनि 17 जून को अपनी राशि कुम्भ राशि में वक्री होंगे इस राशि का स्वामित्व शनि है. इनके वक्री होने के कारण व्यक्ति के जीवन पर काफी असर पड़ेगा. शनि जब वक्री होते है बहुत ही अशुभ माना जाता है . नव ग्रह में सबसे धीमी चाल चलने वाला ग्रह है .एक राशि से दूसरे राशि बदलने में शनि को ढाई साल का समय लगता है.

शनि एक अशुभ प्रभावों से जहा व्यक्ति का जीवन बुरी तरह से प्राभवित करता है वही शुभ दृष्टि पड़ने पर बहुत ही उच्चा लेकर जाता है. यानि रंक से राजा बना देता है .सभी प्राणी को उचित न्याय करता है. कुंडली में शनि जिस घर में बैठते है उस घर को ठीक रखते है तथा जिस घर को देखते है उनको तकलीफ देते है, शनि के वक्री होने के कारण जलवायु पर काफी असर देखने को मिलेगा तूफान के साथ वर्षा खूब होगी. फसल खराब होंगे.शेयर बाजार में मंदी दिखाई देगी. शनि के महादशा तथा अंतर्दशा में अपने कर्म को ठीक रखना जरूरी होता है .शनि के गोचर में दान पुन कर के ही आप अपने राशि को ठीक कर सकते हैं.

ग्रह वक्री कैसे होते है .

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब कोई ग्रह उल्टी चाल चलता है तो उसे वक्री कहा जाता है. साथ ही, जब ग्रह वक्री होता है तो उसका प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है. शनि 139 दिन तक उल्टी चाल चलेंगे. ऐसे में 3 राशियों के जातकों को इसका शुभ प्रभाव प्राप्त होता. करियर और व्यापार में जबरदस्त सफलता मिलेगी. तो चलिए जानते हैं ये 3 राशियां कौन-सी हैं.

कब होंगे शनि वक्री

17 जून 2023 दिन शनिवार समय रात्रि 10:47 मिनट अपनी राशि कुम्भ में वक्री होंगे. फिर पुनः 04 नवम्बर 2023 को सुबह 08:25 को मार्गी होंगे.

शनि की साढ़ेसाती के बारे जाने

मकर, कुम्भ, मीन, राशि वाले को शनि की साढ़ेसाती एवं वृश्चिक ,कर्क राशि वाले को शनि का ढैय्या चलेगी,इन राशि के शिर पर,कुम्भ राशि के हृदय पर, मकर राशि के पैर पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा .

उपाय

(1)शनि स्त्रोत का पाठ करे

(2)शनिवार को पीपल के पेड़ में जल दे तथा प्रदोषकाल में

(3)दीपदान करे

(4)शनिवार को हनुमान चालीसा या या सुन्दरकाण्ड का पाठ करे.

(5)काले घोड़े के नाल का अंगूठी बनाकर धारण करे .

(6)चपल का दान करे .

(7)बन्दर को चना के साथ गुड मिलाकर खिलाये

(8)गरीब को काला वस्त्र दान दे .

(9) नीलम रत्न भी धारण कर सकते है

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel