13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिवाली से पहले शनि की बदली चाल, 25 को लगेगा सूर्य ग्रहण, 2023 तक रहेगा असर, इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

Shani ka Gochar 2022: शनि 23 अक्टूबर 2022 दिन रविवार को अपनी राशि मकर में मार्गी होंगे. शनि के मार्गी होने से शनि देव के मार्गी होने से सभी राशि के जातकों पर प्रभाव पड़ेगा. कुछ राशि के लिए शनि की ये चाल शुभ नहीं होगी.

Surya Grahan 2022: दिवाली से एक दिन पहले शनिदेव मार्गी हो गये है. वहीं, दिवाली के एक दिन बाद सूर्य ग्रहण लगेगा. इसका सही और बुरा प्रभाव लोगों के राशियों के साथ-साथ प्राकृतिक चीजों पर पड़ेगा. शनि का मार्गी होना भारतीय ज्योतिष में कई राशियों को फायदा होगा, तथा कई राशि को नुकसान पहुचायेगा. शनि 23 अक्टूबर 2022 दिन रविवार को अपनी राशि मकर में मार्गी होंगे. शनि के मार्गी होने से शनि देव के मार्गी होने से सभी राशि के जातकों पर प्रभाव पड़ेगा. कुछ राशि के लिए शनि की ये चाल शुभ नहीं होगी. वहीं कुछ राशि के लोगों की भाग्योदय के साथ आर्थिक बढ़ोतरी हो सकती है.

शनि का मार्गी किसानों को करेगा प्रभावित

शनि देव को कर्मफल दाता माना गया है. यानि शनि देव व्यक्ति के कर्मों के अनुसार शुभ-अशुभ फल प्रदान करते हैं. शनि को ज्योतिष में न्यायाधीश बताया गया है. जन्म कुंडली में शनि जब अशुभ होते हैं तो व्यक्ति का जीवन मुसीबतों से भर देते हैं. व्यक्ति को धन हानि, रोग, तलाक, प्रेम संबंधों में बाधा आदि भी प्रदान करते हैं. इसलिए शनि देव को शांत रखना अत्यंत आवश्यक माना गया है. शनि के मार्गी होने को बेहद खास संयोग मान रहे हैं. लक्ष्मी पूजन के साथ शनि का गोचर अत्यंत फलदायक है. इस संयोग के चलते शनि के साथ-साथ मां लक्ष्मी की भी कृपा भी कई राशियों पर बरसेगी. इसके गोचर से भारतीय मौसम पर काफी कड़ी प्रभाव पड़ेगा. कही कही गरज के साथ वर्षा होगी, साथ में ओले पर सकते है किसानो में मायूसी देखा जा सकता है.

कब करेगे गोचर

  • 23 अक्टूबर 2022 की सुबह 04 बजकर 20 मिनट पर शनि मकर राशि में मार्गी होंगे.

  • शनि के मकर में गोचर करने से बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.

मेष- आपके लम्बे समय से रुका हुआ धन मिलेगा. कार्य क्षेत्र में आपका भाग्य साथ देगा. विदेश यात्रा तथा भूमि से लाभ होगा. साझेदारी के कामों में लाभ मिलेगा. स्वास्थ्य में गिरावट होगा पारिवारिक जीवन ने थोड़ा परेशानी बनेगा साथ ही खर्च बढ़ जायेगा. अपने आप को नियंत्रण बनाये रखे.

वृषभ- नये निवेश करते समय सोच-विचार के करे हानी हो सकता है. माता-पिता के साथ रिश्ता मधुर रहेगा. धर्म के क्षेत्र में लगाव ज्यादा रहेगा. पुराना विवाद जो बना हुआ था वह दूर होगा. नौकरी में परिवर्तन नहीं करें. आपका वाणी में सुधार होगा. सामाजिक कार्यों में व्यस्त होने के कारण परिवार में समय नहीं दे पायेगे.

मिथुन- आप अपना स्वास्थ्य पर ध्यान दें. सुबह में टहले. इस समय आपको पारिवारिक सम्पति का आकस्मिक लाभ होगा. ससुराल से संबंध ठीक नहीं रहेगा. अपने वाणी पर नियंत्रण रखे. बेवजह के बात में नहीं पड़े तकलीफ बढ़ जायेगा.

कर्क- यह गोचर आपके विशेष लाभ हो रहा है. अविवाहितों के परिणय सूत्र में बंध जायेगे. आपके प्रेमी आपसे खुश रहेगे. दाम्पत्य जीवन में खुशी बना रहेगा. मकान, वाहन तथा भौतिक सुख में कमी बना रहेगा. अपना आलश निकल दे स्वास्थ्य पर ध्यान दे.

सिह- शत्रु पराजित होंगे आपको शनि का गोचर बेहद लाभ देने वाला है .जो लोग प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है वह सफल होंगे. खर्च पर ध्यान दे.आय में रुकावट होगा. भाई बहनों का पूरा सहयोग नहीं मिल पायेगा. पत्नी के साथ वर्ताव ठीक रखे. संतान का सुख मिलेगा. कुटुम्ब का सुख में हामी बना रहेगा.

कन्या- नौकरी पेशा कन्या राशि के जातकों को भी फायदा होने के आसार हैं. इस दौरान आपको अपने द्वारा लगातार की जा रही कोशिश और कड़ी मेहनत का फल मिल सकता है. जिसके चलते कार्य क्षेत्र में लोगों से उत्साहवर्धन मिलने और वेतन वृद्धि की संभावना है.

तुला- यह गोचर आपके मकान का सुख, तथा नये वाहन का खरीदारी करेगे. स्वास्थ्य सम्बंधित परेशानी बना रहेगा. कर्ज बढ़ जायेगा. साथ ही पिता के सुख में कमी बनेगा. आपके बिजनेस में उतार चढ़ाव बना रहेगा.

वृश्चिक- आप का पराक्रम बढेगा. साहसी होंगे. भाई बहनों का पूरा सुख मिलेगा. प्रेम जीवन में थोड़ा. मायूसी रहेगा. शिक्षा में अवरोध बनेगा. लेकिन भाग्य आपका साथ देगा. धन के कामों में ज्यादा रूचि बनेगा. आय के स्त्रोत भरपुर बना रहेगा.

धनु- आप धन का बचत खूब करेंगे. कुटुम्ब का सुख मध्यम का रहेगा. अपने वाणी पर नियंत्रण करें. मकान, वाहन का सुख में कमी बना रहेगा. माता के साथ अनबन बना रहेगा. उनके स्वास्थ्य में परेशानी रहेगा. आपके पेट सम्बंधित समस्या बना रहेगा. आय में उतार-चढ़ाव बना रहेगा.

मकर- अपने स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान दे. अपना आलस दूर बना कर रखे. अपने आप को अनुशासन में रखे बेहतर होगा. भाई बहनों के सुख में कमी बना रहेगा. व्योपार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा.

कुम्भ- यह गोचर आपके विदेश यात्रा की तैयारी कर रहे है. उनके लिए उतम है. लेकिन धन का बचत नहीं होगा. स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहे लापरवाही नहीं करें. बिना मतलब का खर्च बढ़ जायेगा. कर्ज बढ़ने की संभावना है. अपने कार्य को ढंग से करें.

मीन- यह गोचर आपके लिए उतम फल देगा. पहले का मेहनत अब काम आएगा. साझे में जो लोग कार्य कर रहे है. उनके लिए व्योपार में लाभ मिलेगा. परिवार में नये मेहमान जन्म लेंगे परिवार में खुशी बनेगा. आपका आय विभिन क्षेत्र से होगा. दाम्पत्य जीवन में जो परेशानी बना हुआ है अब दुर होगा.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

मो. 8080426594/9545290847

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel