सासाराम ग्रामीण.
सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लालगंज नहर के पास रविवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक शहर के भारतीगंज निवासी कन्हैया मेहता के पुत्र छठू प्रसाद मेहता बताया जा रहा है. इसकी जानकारी मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि सोमवार की अहले सुबह सूचना मिली कि लालगंज नहर के पास सड़क पर एक अज्ञात युवक घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा हुआ है. सूचना के तुरंत बाद वहां पुलिस पहुंची. उसके बाद काफी मश्क्कत के बाद उसकी पहचान हो सकी. शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

